बिल्डिंग में चलता है टाइपिंग इंस्टीट्यूट, बेसमेंट सील
प्रयागराज (ब्यूरो)। गजब व्यवस्था है, जांच किस मामले की हो रही है कार्रवाई किस मामले में की जा रही है, जिसका कोई आपस में मेलजोल नहीं है। फिर भी कार्रवाई हो रही है। अब ताजा मामला देखिए। एक बिल्डिंग में टाइपिंग इंस्टीट्यूट चलता है और बेसमेंट सील कर दिया गया। पीडीए का ये एक नया कारनामा सामने आया है। ये कार्रवाई कोचिगों की जांच पड़ताल के दौरान की गई। मामला शांतिपुरम का है। बिल्डिंग शांतिपुरम चौराहा पर है। पीडीए की इस कार्रवाई से भवन स्वामी परेशान है। यही नहीं, पीडीए ने इसके लिए कोई नोटिस भी जारी नहीं किया, बस बैनर टांग कर बेसमेंट के ताले में सील लगा दिया। पीडीए की यह कार्रवाई चर्चा का विषय बन गई है।
कोचिंग चेक करने गई थी टीम
पिछले दिनों पीडीए ने बेसमेंट में चल रही कोचिंगों की जांच पड़ताल का अभियान चलाया था। इस अभियान के दौरान पीडीए की टीम शांतिपुरम चौराहा पहुंची। चौराहा के पास सुरेश मौर्या की तीन मंजिला बिल्डिंग है। बिल्डिंग का बेसमेंट बंद रहता है। ग्राउंड फ्लोर पर मेडिकल स्टोर है। फस्र्ट फ्लोर पर डीटीआई टेक्निकल इंस्टीट्यूट है। जिसमें शार्ट हैण्ड और टाइपिंग की क्लास चलती है। यह इंस्टीट्यूट अभी हाल ही में ओपन हुआ है। जबकि थर्ड फ्लोर खाली है। उसमें ताला लगा हुआ है।
बिल्डिंग का बेसमेंट सील
शांतिपुरम चौराहा के पास पीडीए की टीम ने दीप्तिमान कोचिंग की जांच की। दीप्तिमान कोचिंग जिस बिल्डिंग में चलती है, उस बिल्डिंग का बेसमेंट सील किया। जबकि यहां भी बेसमेंट में क्लास चलती नहीं पाई गई। इसके बाद बगल में सुरेश मौर्या की बिल्डिंग को चेक करने पहुंच गई। बिल्डिंग के बाहरी हिस्से मेें टाइपिंग इंस्टीटयूट का बड़ा बोर्ड लगा हुआ है। मेडिकल स्टोर का बोर्ड लगा हुआ है। पूरी बिल्डिंग में कहीं भी किसी कोचिंग का बोर्ड भी नहीं लगा, क्लास चलना तो दूर की बात है। सुरेश मौर्या की बिल्डिंग में कोई कोचिंग नहीं चलती है। इसके बाद भी बेसमेंट में बंद ताले में पीडीए टीम ने सील लगा दिया। इसके बाद बेसमेंट के बाहर बैनर टांग दिया। यह जानकारी भवन स्वामी सुरेश मौर्या को हुई तो वह परेशान हो गए।
सुरेश मौर्या, भवन स्वामी, शांतिपुरम