अब बेरोक टोक होंगे विकास कार्य
अवस्थापना निधि से वार्ड वार डेवलपमेंट पर कमिश्नर हुए राजी
शहर के 80 वार्डो पर खर्च होगा अवस्थापना निधि का 26 करोड़ ALLAHABAD: अवस्थापना निधि के बंटवारे को लेकर जिद पर अड़े कमिश्नर सदन में निंदा प्रस्ताव पास होने के बाद बैकफुट पर आ गए। रविवार देर रात कैंप कार्यालय में आयोजित अवस्थापना की मीटिंग में कमिश्नर ने नगर निगम द्वारा हाईकोर्ट के आदेश पर तैयार की गयी वार्ड वार लिस्ट पर कुछ काट-छांट के बाद मुहर लगा दी। इसके बाद शहर में अब बेरोकटोक विकास कार्य शुरू हो सकेगा। शहर के सभी 80 वार्डो में सड़क, नाला-नाली, पटरी, इंटरलॉकिंग के साथ ही अन्य कार्य शुरू हो जाएंगे। 26 करोड़ से होगा विकास कार्यकमिश्नर कैंप कार्यालय में आयोजित मीटिंग में मेयर अभिलाषा गुप्ता, डीएम संजय कुमार, नगर आयुक्त शेषमणि पांडेय की मौजूदगी में मीटिंग हुई। घंटों मंथन के बाद अवस्थापना निधि से बची 28 करोड़ धनराशि में दो करोड़ रुपये सुरक्षित रख कर 26 करोड़ के खर्च की स्वीकृति मिली। निर्णय लिया गया कि किसी भी वार्ड में दस लाख रुपये से कम का काम नहीं कराया जाएगा।
इन विकास कार्यो को हरी झंडी वार्ड-1 मधुवन विहार में नाली एवं गाली का सुधार कार्य- 25.00 लाख वार्ड-2सदियाबाद में एमजे एनके आई स्कूल से पीपल के पेड़ तक गली निर्माण-13.97 लाख
वार्ड-3 शेरवानी गेट नंबर एक से संस्कार स्कूल गेट होते हुए विवेक मिश्रा के मकान तक सड़क एवं नाली का निर्माण कार्य- 21.27 लाख न्याय विहारकॉलोनी में गली-नाली का सुधार- 3.50 लाख न्याय विहार कॉलोनी में सड़क व नाली निर्माण कार्य- 19.10 लाख वार्ड-4 म्योर रोड राजापुर डिजिटल स्टूडियो के बगल में शिव प्रसाद के घर व हजारी लाल गुड्डू के आवास वाली गली व नाली का सुधार - 5.03 लाख राजापुर हनुमान मंदिर ढाल रोड से मुसहरा वीरेंद्र कुमार समेत शिक्षा सदन तक गली का सुधार कार्य- 8.03 लाख वार्ड-5 ममफोर्डगंज में चंद्रशेखर पार्क के पास महेश के मकान से सुधांशु त्रिपाठी के मकान तक गली-नाली कल्वर्ट पटरी का सुधार- 13.85 लाख मकान नंबर 460 आरएस भारती के मकान से इंद्रेश के मकान तक दीप जनरल स्टोर तक सड़क मरम्मत का कार्य- 4.01 लाख पार्षद आवास से पीछे प्रभाकर पांडेय के मकान से केपी श्रीवास्तव के मकान तक सड़क-नाली निर्माण- 3.39 लाख आबकारी चौराहा प्रताप नारायण के मकान से त्रिलोकी के मकान तक गली नाली का निर्माण- 11.05 लाख वार्ड-6ड्रमण्ड रोड पर संगीता महाविद्यालय से डा। उषा मिश्रा के आगे डा। त्रिपाठी के आवास तक गली नाली एवं कलवर्ट का कार्य- 6.15 लाख
चर्च हेन में अल्का हॉस्पिटल से दुर्गा पूजा पार्क होते हुए सड़क सुधार कार्य- 5.08 लाख माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग के बगल ये संपर्क मार्ग का निर्माण- 15.60 लाख वार्ड-16 लालबाग कालोनी में डीके पांडे के मकान से लताकुंज तक इंटरलाकिंग- 10.63 लाख जयरामपुर पटपर आरडी यादव के मकान से नहरी के मकान तक गली निर्माण- 3.51 लाख वार्ड-17 हाईकोर्ट हनुमान मंदिर के पास पप्पू टाइपिंग व ओझा पीसीओ तक गली का सुधार कार्य- 6.29 लाख सरदार पटेल मार्ग पर व लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर जल निकासी कार्य-12.22 लाख वार्ड- 18 भुलई का पुरवा में टेम्पो स्टैंड के पास से नीलकंठ के मकान तक इंटर लॉकिंग- 8.60 लाख भुलई का पुरवा राधेश्याम पाठक मकान से प्रखर निवास होते हुए मंदिर तक सड़क नाली निर्माण- 9.05 लाख वार्ड- 19 चक मुण्डेरा मे मुकेश शुक्ला के घर के सामने से राहुल सिंह की गली में इंटरलाकिंग- 12.86 लाख वार्ड- 20 बारह बंगलिया से सरदार राजेंद्र सिंह के घर होते हुए तिराहे तक सड़क व नाली कार्य-24.60 लाख वार्ड- 21 फाफामऊ में जगदीश यादव से पानी की टंकी तक गली-नाली निर्माण- 15.06 लाख वार्ड- 22 कटरा पसियान नलकूप से विजय के आवास तक इंटर लॉकिंग- 2.02 लाख लाजपत राय रोड माथुर धर्मशाला से जस्टिस सुधीर अग्रवाल के आवास तक सड़क सुधार कार्य- 12.74 लाख स्टैनली रोड से शगुन निलयम तक सड़क सुधार काय्र- 6.41 लाख वार्ड-23 कृष्णा नगर में बीएन तिवारी के मकान से सड़क तक गली-नाली का कार्य- 3.80 लाख कृष्णा नगर में तालाब नवल राय में धुन्नु लाल के मकान तक सीसी रोड का निर्माण- 4.09 लाख तालाब नवल राय में पोस्ट ऑफिस तक गली व कवर्ड नाली निर्माण- 3.76 लाख वार्ड-24 तुलारामबाग में विष्णु कुटीर से रामप्रसाद के मकान तक मार्ग व नाली सुधार कार्य- 17.61 लाख अलोपीबाग रामलीला पार्क के पास इंटरलाकिंग व गली निर्माण- 6.57 लाख बैरहना रामलीला स्थल के पास रोड पटरी कार्य- 8.50 लाख वार्ड- 25 60 फिट रोड पीएम दुबे के मकान से संजय नगर मलिन बस्ती अल्लापुर में नाली-गली निर्माण- 28.74 लाख वार्ड-26 तेलियरगंज में अपट्रान चैराहे तक शिवकुटी रोड का सुधार - 50.96 लाख वार्ड- 27 म्योराबाद ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में विनोद कुमार के मकान से गली नाली सड़क का कार्य-5.64 लाख वार्ड- 28 हाशिमपुर रोड रायल इनफिल्ड शो रूम से डा। यूबी सिंह आवास तक पटरी व नाली निर्माण-18.75 लाख टैगोर टाउन में सड़क नाली का सुधार कार्य- 11.06 लाख वार्ड-29 कंधईपुर में पीएसी उत्तरी गेट से जगत नारायण मकान तक नाली गली सुधार कार्य- 13.37 लाख 2. टीपी नगर में आरटीओ आफिस मेनगेट से सुलभ तक जलनिकासी के लिए नाली निर्माण- 5.30 लाख वार्ड- 30 तेलियरगंज में पंडा चौराहा से संलग्न गलियों का निर्माण कार्य-10 लाख वार्ड-31 सीएमओ कॉलोनी के आंतरिक सड़कों का सीसी इंटर लॉकिंग व सड़क निर्माण- 25.22 लाख मालवीय रोड जार्ज टाउन में स्वीमिंग पुल तक सड़क पटरी का निर्माण-11.30 लाख पन्ना लाल रोड डा। एके बजाज तक सड़क के दोनों तरफ नाली निर्माण- 9.30 लाख वार्ड- 32 म्योर रोड पर न्यायमूर्ति बालकृष्ण नारायण के आवास के सामने पंच विहार का मार्ग सुधार- 8.37 लाख वार्ड-33 60 फीट रोड पर मूलचंद्र केमकान से सीमा ओझा के मकान तक सड़क व नाली का कार्य- 7.28 लाख चकिया में शाहीद हसन के मकान से साजदा के मकान तक गली-नाली सुधार कार्य- 5.21 लाख चकिया में दून पब्लिक सकूल के तिराहा से उमा शंकर तिवारी तक इंटर लॉकिंग कार्य 5.70 लाख वार्ड-34 गाड़ीवान टोला में आंतरिक गलियों का सुधार कार्य-9.50 लाख मिन्हाजपुर में बंगाल होटल के पीछे, जग्गू पहलवान की गली, यासीन कपड़े वाले की गली की सड़क व नाली सुधार कार्य- 3.15, 2.35, 2.43 लाख वार्ड 35 राजरूपपुर में अंबेडकर मार्ग पर अनिल सिंह के घर से जेपी भारतीय के घर तक लिंक गलियों में इंटरलॉकिंग- 14.99 लाख वार्ड- 36 चकलाल मोह मान में 22.30 लाख, नैनी खरकौनी में 5.50 लाख, इंदलपुर में जलनिकासी कार्य 10 लाख, माधोपट्टी खरकौनी में नाली निर्माण कार्य 4.83 लाख वार्ड- 37 अल्लापुर में बक्शी बांध पम्पिंग स्टेशन जाने वाले मार्ग का सुधार-8.11 लाख अल्लापुर में अवधेश सिंह के मकान से शैलेंद्र सिंह के मकान तक गली-नाली निर्माण-7.78 लाख बाघम्बरी हाउसिंग स्कीम किदवईनगर में-नाली व सड़क पटरी निर्माण- 17 लाख अल्लापुर में बक्शी बांध पम्पिंग स्टेशन को जाने वाले क्षतिग्रस्त नाले का निर्माण- 29.07 लाख वार्ड -38 पन्ना लाल रोड का सुधार कार्य- 55 लाख दरभंगा कॉलोनी में नाली निर्माण 7.64 लाख, स्वराज भवन के सामने नाला मरम्मत- 4.79 लाख वार्ड-39 रसूलाबाद में जेपी यादव के मकान से रामआधार यादव के मकान तक गली निर्माण 2.04 लाख, रसूलाबाद में एसपी सिंह के मकान के पास गली निर्माण- 8 लाख वार्ड-40 भावापुर में सावित्री गेस्ट हाउस के पीछे कॉलोनी में सड़क निर्माण-11.02 लाख काली मंदिर नया पुरवा से लेकर कैलाश खेटाल की गली तक नाली पटरी- 25 लाखम्योर रोड अशोक नगर में बैंक ऑफ बड़ौदा से शंकुतला अपार्टमेंट से रविकांत के मकान तक पटरी-नाली निर्माण- 8.14 लाख
वार्ड-7 लाला की सराय में गुलहसन गिरी बाबा व छोटे लाल प्रजापति के घर के बगल में नाली निर्माण- 4.96 लाख बड़ी बगिया में अनुराग मौर्या व नंदलाल मौर्या शुतुरखाना से मस्जिद से इदराम के मकान तक गली नाली कल्वर्ट का काय्र- 4.99 लाख वार्ड- 8 मुंडेरा गांव में जीवन लाल सोनी के मकान से राजेंद्र सिंह के मकान तक सड़क नाली सुधार- 2.88 लाख मुंडेरा में जीटी रोड रामचंद्र मिशन रोड, पंकज पाठक से दीवान जी के घर तक नाली निर्माण कार्य- 9.27 लाख वार्ड- 9 शिवकुटी की आंतरिक गलियों का निर्माण-20.00 लाख वार्ड - 10-सिविल लाइंस सिविल लाइंस पत्रिका मार्ग पर विक्रम राठौर के घर से हरिहर राय घर तक कच्ची सड़क व इंटरलॉकिंग का कार्य- 5.0 लाख ताशकंद मार्ग पर जस्टिस धवन से लेकर जस्टिस एसपी मेहरोत्रा आवास तक पटरी सुधार कार्य- 14.79 लाख सरदार पटेल मार्ग पर विनोद चंद्र दुबे के मकान से कान्हा मोटर तक इंटर लॉकिंग कार्य- 10.92 लाख एमजी रोड के पास पीडी टंडन पार्क से फायर ब्रिगेड होते हुए रेलवे नाले तक जल निकासी कार्य- 24.44 लाखमदन कलेक्शन स्ट्रेची रोड से एल्गिन रोड तक नाली निर्माण- 1.89 लाख
विशाल मेगा मार्ट के पास इंटर लॉकिंग नाली का कार्य- 6.96 लाख वार्ड- 11 काजीपुर में उमेंद्र सिंह के मकान से रविंद्र सिंह के मकान तक नाली व गली का निर्माण कार्य- 7.62 लाख चक लाल मोहम्मद में एसडीओ के आवास की गली में इंटरलाकिंग व नाली का कार्य- 10.00 लाख काजीपुर में जवाहर नगर की गली व नाली का सुधार कार्य- 35.80 लाख वार्ड- 12 मलाकराज में बिंदू सोनकर से बलराम के मकान तक इंटरलॉकिंग का कार्य- 2.64 लाख मलाकराज में रॉयल टेलर्स के मकान से रोशन लाल सोनकर के मकान तक सड़क पटरी- 2.93 लाख अनिल कुमर एडवोकेट के मकान तक इंटरलॉकिंग कार्य- 2.62 लाख मलाकराज में मलाकराज मार्ग से महेश यादव के मकान तक गली नाली का निर्माण- 9.30 लाख वार्ड-13 जीटी रोड से मदरसे तक अवशेष सड़क व नाली का कार्य- 12.60 लाख वार्ड 14 बेलविडियर प्रेस कम्पाउण्ड से मोतीलाल नेहरू रोड तक नाली निर्माण- 7.94 लाख मो। करनपुर में कुसुम देवी के मकान से होटल प्रयाग होते हुए शशि पांडेय के मकान तक सड़क, पटरी व नाली सुधार कार्य- 13.66 लाख एलनगंज में हरिशंकर त्रिपाठी के मकान से रज्जन साहू के मकान तक सड़क-नाली निर्माण- 4.58 लाख