बाजार में 25 फीसदी हिस्सेदारी के लिए जंग लडऩे को तैयार बीएसएनएल टैरिफ सस्ते करने के बाद बाजार में की वापसी दूसरे आपरेटर्स को दे रहा कड़ी चुनौती

प्रयागराज ब्यूरो । भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल (भारतीय संचार निगम लिमिटेड) एक बार फिर फ्रंट फुट पर आ गई है। उसने देश के दूसरे बड़े मोबाइल नेटवर्क कंपनियों को कड़ी चुनौती दी है। देश के दूसरे शहरों में ही नही बल्कि यूपी ईस्ट सर्किल में भी बीएसएनएल ने जोरदार वापसी की है। आपको जानकर आश्चर्य हेागा कि पिछले एक माह में 6.5 लाख नए उपभोक्ताओं ने बीएसएनएल को चुना है। ऐसा कई साल बाद हुआ है। सस्ते टैरिफ बाजार में जारी करने के बाद बीएसएनएल को देशभर में यह सफलता मिल रही है।
दूसरे नेटवर्क पर बड़ा पलटवार
देशभर में ही नही बल्कि अकेले यूपी ईस्ट सर्किल में बीएसएनएल ने दूसरे बड़े मोबाइल नेटवर्क कंपनियों पर बड़ा पलटवार किया है। यूपी ईस्ट सर्किल में पिछले एक महीने में 6.5 लाख ने उपभोक्ताओं ने बीएसएनल को चुना हैं। इतना ही नही, 1.6 लाख उपभोक्ता अन्य ऑपरेटरों से बीएसएनएल में आए हैं। इससे दूसरी मोबाइल कंपनियों को बड़ा नुकसान पहुंचा है। बीएसएनएल ने पूर्ण स्वदेशी तकनीक से निर्मित फोर जी मोबाइल सेवा भी प्रयागराज में शुरू कर दी है। सर्किल में बेहतर परिणाम मिले इसके लिए यूपी ईस्ट सर्किल में लगभग 1,500 फोर जी टॉवर लगाए जा चुके हैं। दो हजार बेस ट्रांसीवर स्टेशन (बीटीएस) पर बैटरी पावर प्लांट लगाया जा चुका है। वहीं जनरेटर के मरम्मत का कार्य भी चल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि अगले 18 महीने में 25 प्रतिशत बाजार पर कब्जा करने का लक्ष्य है। पूरे भारत में करीब 8.3 करोड़ बीएसएनल उपभोक्ता हैं।
एक नजर में बीएसएनएल
- जिले में कुल 128 फोर जी टावर चालू हो चुके हैं। जिनमें 83 शहर के हैं।
- बीएसएनएल मात्र 108 रुपए में 28 दिन की वैधता पर एक जीबी/दिन का एफआरसी दे रहा है जबकि एक वर्ष का प्लान 1,198 रूपये में है।
- लैंडलाइन को फाइबर में बदला जा चुका है। गांव में एफ़टीटीएच की सुविधा 249 रुपए/माह से शुरू है।
- एफ़टीटीएच के लिए केंद्रीयकृत कॉल सेंटर नंबर और चैट बॉक्स 8004444 भी चालू किया गया है।
- बीएसएनएल प्रयागराज की ओर से इंटरनेट ब्रॉडबैंड लीज लाइन की भी सुविधा दी जा रही है जिसमें कॉलेज, हॉस्पिटल, ऑफिस अन्य संस्थाएं अपने उच्च स्तरीय जरुरतों के लिए लीज लाइन ले सकती हैं।
- एसबीआई, पीएनबी जैसे बैंक लीज लाइन की सेवा राष्ट्रीय स्तर पर ले रहे हैं।
- वीआईपी उपभोक्ता के लिए बीएसएनएल की एक पूरी अलग टीम (एंटरप्राइज़ बिजऩेस) के नाम से कार्य कर रही है।

कीमतें बढ़ाना पड़ गया महंगा
बीएसएनएल के अधिकारियों का कहना है कि हमारे प्लान बाजार में सबसे सस्ते हैं और यही कारण है कि दूसरी कंपनियों के ग्राहक पोर्ट करवाकर बीएसएनल को चुन रहे हैं। बता दें कि हाल ही में वोडाफोन, जियो और एयरटेल ने अपने प्लान में बढ़ोतरी की थी। वही बीएसएनएल के प्लान सस्ते थे। यह भी माना जा रहा है कि केंद्र सरकार बीएसएनएल को एमटीएनएल को सोंप सकती है। इसके बाद ग्राहकों को अधिक फायदा हेा सकता है। फिलहाल बीएसएनएल के बढ़ते ग्राहकों की संख्या से बाकी नेटवर्क कंपनियों का पसीना छूटने लगा है।


भारत सरकार की भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आत्मनिर्भर के तहत पूर्ण स्वदेशी तकनीक से निर्मित फोर जी मोबाइल सेवा प्रयागराज में शुरू हो गई है। यूपी ईस्ट सर्किल में हमने 6.5 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं और 1.6 लाख ग्राहक दूसरे नेटवर्क को छोड़कर आए हैं।
महेश चंद्र सिंह, मुख्य महाप्रबंधक बीएसएनएल

Posted By: Inextlive