सोरांव एरिया में 16 अप्रैल को मिली प्रॉपर्टी डीलर रामबाबू की बॉडी के पीछे की कहानी हैरान करने वाली है. उसकी हत्या किसी और ने नहीं बल्कि बड़े भाई ब्रम्हदीन पटेल ने ही ठेके पर कराई थी. छोटे भाई की हत्या करने के लिए वह एक युवक को दो लाख में ठेका दिया था. जमीन के छोटे से टुकड़े के लिए उसके जरिए कराई गई भाई की हत्या का राज मंगलवार को बेनकाब हुआ. पूरे मामले का एसपी गंगापार ने खुलासा किया. ठेके पर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने वाले शातिर व ठेका देने वाले को पुलिस ने जेल भेज दिया.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। फाफामऊ के बारी नया का पूरा निवासी राम बाबू की हत्या करके बॉडी सोरांव एरिया में नाले के पास फेंक दी गई थी। बॉडी बरामद हुई मृतक के बेटे द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई। तहरीर में उसने अपने बड़े पापा को सहित अन्य को नामजद किया था। जांच में जुटी पुलिस ने आरोपित मृतक के बड़े भाई ब्रम्हदीन व नवाबगंज के बुदौना निवासी दिनेश कुमार पासी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दिनेश ने बताया कि राम बाबू का बड़े भाई आरोपित ब्रम्हदीन से प्रॉपर्टी का विवाद था। इसी लिए ब्रम्हदीन ने छोटे भाई रामबाबू की हत्या कराना चाहता था। एसपी गंगापार ने कहा कि ब्रम्हदीन ने ही छोटे भाई रामबाबू की हत्या के लिए दिनेश को दो लाख में सुपारी दी थी। नौ हजार 500 रुपये एडवांस लेने के बाद प्रॉपर्टी दिखाने के बहाने दिनेश ने रामबाबू को बुलाया और मुलायम पाल निवासी बुदौना नवाबगंज के साथ मिलकर हत्या कर दिया। इसके बाद उसका मोबाइल और बाइक लेकर दोनो भाग गए। रास्ते में मोबाइल का सिम तोड़कर फेक दिए और बाइक पंडिला में छिपा दिए। गिरफ्तार किए गए कातिल दिनेश व ब्रम्हदीन को पुलिस ने जेल भेज दिया। हत्या में प्रयुक्त सब्बल व बाइक व मृतक का मोबाइल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

हत्याकांड में वांछित मुलायम की तलाश की जा रही है। मृतक के बड़े भाई व ठेका लेने वाले कातिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।अभिषेक अग्रवाल एसपी गंगापार

Posted By: Inextlive