चौराहे से घर लौटते समय तेज रात करीब नौ बजे हुआ हादसा बॉडी को पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम हाउस

प्रयागराज ब्यूरो । तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सोमवार रात करीब नौ बजे आम के पेड़ से टकरा गई। हादसे में 27 वर्षीय मनोज कुमार व उसके जीजा 33 वर्षीय बीरेंद्र गौतम की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए थे। यात्रियों के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मालूम चलते ही थाना प्रभारी हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे। पास में मिले मोबाइल और आधार कार्ड के जरिए दोनों की पुलिस के द्वारा पहचान की गई। पहचान होने के बाद पुलिस हादसे की सूचना दोनों के घर दी। घटना की खबर मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। हादसा हंडिया थाना क्षेत्र में हुआ। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में लोगों के द्वारा बताया गया कि दोनों ड्रिंक कर रखे थे।

लोगों ने कहा ड्रिंक कर रखे थे दोनों
हंडिया थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव निवासी मनोज गौतम पुत्र स्व। हृदय दयाल घर आए जीजा वीरेंद्र पुत्र रामगरीब निवासी चिचकिला के साथ शाम को चौराहे पर गया था। लौटते समय बाइक मनोज ही ड्राइव कर रहा था। चौराहे से कुछ दूर पहुंचते ही तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर रोड किनारे आम के पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि दोनों बाइक से उछलकर पेड़ से टकरा गए। सिर में गंभीर चोट आने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। यात्रियों के द्वारा इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। जब तक पुलिस पहुंची मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ लग चुकी थी। मोबाइल और आधार कार्ड से दोनों की पहचान हुई। हादसे में दोनों के मौत की खबर पुलिस के जरिए उनके घर वालों को दी गई। खबर घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पूछताछ में पब्लिक द्वारा पुलिस को बताया गया कि दोनों ड्रिंक कर रखे थे।


दोनों बाइक लेकर पेड़ से टकरा गए थे। इस हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई है। बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है।
धर्मेंद्र कुमार दुबे, थाना प्रभारी हंडिया

Posted By: Inextlive