एसटीएफ ने मुंबई से किया गिरफ्तारपट्टीदार की हत्या में वांछित थे दोनों भाईभदोही और लखनऊ में काटी थी फरारी

प्रयागराज ब्यूरो ।दो भाइयों ने अपने पट्टीदार की हत्या की, इसके बाद दोनों भाग निकले। घटना मेजा थाना एरिया की है। एसटीएफ ने पचास पचास के इनामियां दोनों सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। सात साल से दोनों भाई फरार थे। दोनों पट्टीदार की हत्या में आरोपित हैं। मामला एसटीएफ के पास पहुंचा तो एसटीएफ ने दोनों की तलाश शुरू की। दोनों मुंबई में छिपकर रह रहे थे। वहां पर दोनों बाउंसर की नौकरी कर रहे थे। एसटीएफ दोनों को गिरफ्तार करके लाई है। दोनों को मुंबई जेल भेज दिया गया है। वहां से दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

ये है मामला
मेजा थाना क्षेत्र के अटखरिया गांव का रहने वाला प्रशांत शुक्ला 2017 में प्रधान बना। प्रधानी की चुनावी रंजिश को लेकर प्रशांत का पट्टीदार शंकर शुक्ला से विवाद हो गया था। 18 जून 2017 को शंकर शुक्ला परानीपुर घाट से बालू खरीदकर आ रहे थे। रास्ते में शंकर शुक्ला को गोली मार दी गई। उपचार के दौरान शंकर शुक्ला की मौत हो गई। मामले में शंकर शुक्ला के घरवालों ने प्रशांत शुक्ला और उसके भाई रजत शुक्ला के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। घटना के बाद दोनों भाई भदोही चले गए। वहां कई महीना रहने के बाद दोनों भाइयों ने लखनऊ में फरारी काटी। इस दौरान दोनों पर पचास पचास हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया।
बाउंसर की नौकरी करने लगे आरोपित
2021 में दोनों भाई अपने परिवार को लेकर मुंबई शिफ्ट हो गए। दोनों वहां पर एक कंपनी में बाउंसर की नौकरी करने लगे। मामले की जांच कर रहे एसटीएफ के इंस्पेक्टर जेपी राय ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए दारोगा रणेंद्र कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, कांस्टेबिल अभिषेेक मिश्रा, विकास तिवारी, अजय यादव, किशन चंद ओर रविकांत सिंह की टीम को लगाया। मुखबिरों से पता चला कि दोनों भाई मुंबई में हैं। एसटीएफ की टीम ने दोनों भाइयों को नीलकंठ वुड्स मुल्लाबाग थाणे शहर से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की टीम ने दोनों को थाणे में कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।


4 केस दर्ज हैं प्रशांत शुक्ला पर।
1 केस दर्ज है रजत शुक्ला पर
18 जून 2017 को हुई थी शंकर की हत्या।
7 साल से दोनों भाई काट रहे थे फरारी
50 हजार रुपये का घोषित किया गया इनाम।


दोनों सगे भाई अपने पट्टीदार की हत्या में आरोपित हैं। दोनों भाइयों पर पचास पचास हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। दोनों भाई मुंबई में बाउंसर की नौकरी कर रहे थे। दोनों को थाणे से गिरफ्तार किया गया है।
जेपी राय, इंस्पेक्टर एसटीएफ

Posted By: Inextlive