महाकुंभ के मद्देनजर नगर निगम बढ़ाएगा मैन पॉवर 3700 लोगों को मिलेगा काम तबम्बुओं के शहर को स्वच्छता से सुंदर बनाने की कवायद में जी-जान से जुटे अफसरअस्थाई रूप से मेला के लिए रखे जाने वाले इन कर्मचारियों की जरूरत के अनुरूप लगेगी ड्यूटी

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। नगर निगम महाकुंभ में एक दो नहीं बल्कि तीन हजार से भी अधिक युवाओं को काम देगा। विभाग की मैन पॉवर क्षमता बढ़ाने की तैयारी नगर निगम ने शुरू कर दी है। अस्थाई तौर पर हॉयर किए जाने वाले यह यह कर्मचारी मेला क्षेत्र में सेक्टर वार तैनात किए जाएंगे। मैन पॉवर बढऩे के बाद मेला क्षेत्र से जुड़ी मुख्य सड़कों की सफाई तीन पालियों में कराई जाएगी। काम पर रखने से पूर्व उन्हें कब तक के लिए रखा जाएगा इस बात की भी जानकारी दी जाएगी। जरूरत और आवश्यकता के अनुरूप विभाग इन लोगों से काम लेगा। महाकुंभ को स्वच्छ व सुंदर बनाने के उद्देश्य से नगर निगम के अफसरों ने इसकी तैयारी तेज कर दी है।

प्लांट की ऐसे बढ़ाई जाएगी क्षमता
चार हजार हेक्टेयर में बसाए जाने वाले महाकुंभ में से लेकर शहर तक में स्वच्छता का खाका अफसर तैयार करने में जुट गए हैं। नगर निगम के अधिकारियों ने मास्टर प्लान तैयार लिया है। वर्ष 2019 के कुंभ मेले में प्रति दिन 200 टन कूड़ा जेनरेट हुआ था। इस लिए माना जा रहा है कि महाकुंभ में मेला क्षेत्र से कम से कम 300 टन कूड़ा हर रोज निकलेगा। ऐसे में कूड़ा निस्तारण के लिए लगाए गए प्लांट पर लोड बढ़ जाएगा। इस लिए प्लांट की क्षमता को भी बढ़ाया जाएगा। विभागीय आंकड़ों पर गौर किया जाय तो मौजूदा समय में कूड़ा निस्तारण प्लांट की क्षमता करीब 800 टन की है। महाकुंभ को देखते 600 टन रोज के हिसाब से प्लांट की क्षमता में बढ़ोत्तरी की जाएगी। यह काम जल्द ही कम्प्लीट कराया जाएगा। इस तरह हर रोज 1400 टन कचरा निस्तारित करने का पॉवर प्लांट के पास आ जाएगा।

जानिए कब तक कर सकेंगे काम
मेला को स्वच्छ बनाए रखने के लिए नगर निगम अपनी मैन पॉवर में भी इजाफा करेगा। बताते हैं कि 500 लोग बीस अक्टूबर से 20 दिसंबर तक के लिए रखे रखे जाएंगे। जबकि 3200 लोगों को एक दिसंबर से 31 मार्च तक के लिए हॉयर किया जाएगा। यह लोग मेला क्षेत्र से लेकर मुख्य सड़कों पर भी स्वच्छता से सम्बंधित कार्य करेंगे। मैन पॉवर बढ़ते ही नगर निगम के द्वारा महाकुंभ से जुड़ी मुख्य सड़कों की सफाई का काम तीन पालियों में शुरू कराया जाएगा। ताकि कहीं पर भी कचरा या गंदगी दिखाई नहीं दे। रखे जाने वाले यह कर्मचारी लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक भी करेंगे। साथ ही प्लास्टिक का प्रयोग करने वाले दुकानदारों की सूचना चैनल बाई चैनल अफसरों को देंगे। ताकि ऐसे दुकानदारों के खिलाफ विभाग कार्रवाई कर सके।


300 टन हर रोज महाकुंभ में निकलेगा कूड़ा
200 टन कूड़ा रोज निकला था 2019 कुंभ में
3700 युवाओं को मेला में काम देगा नगर निगम
1400 टन कूड़ा निस्तारण प्लांट की होगी क्षमता
05 हजार डस्टबिन मेला में लगाए नगर निगम

पांच हजार डस्टबिन की व्यवस्था
तम्बुओं के शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए नगर निगम ने पांच हजार डस्टबिन लगाने का प्लान तैयार किया है। यह संख्या जरूरत के अनुसार बढ़ाई भी जा सकती है। जगह-जगह कचरा डस्टबिन में ही फेकने के लिए निर्देश पट्टिकाएं भी लगाई जाएंगी। ताकि लोग जागरूक हों और मेला को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें।

महाकुंभ को स्वच्छ बनाए रखने के लिए नगर निगम जल्द ही मैन पॉवर बढ़ाएगा। मैन पॉवर के बढ़ते ही मेला क्षेत्र से जुड़ी मुख्य सड़कों की तीन पालियों में सफाई कराई जाएगी। प्लांट की क्षमता भी बढ़ाई जा रही है।
दीपेंद्र यादव, अपर नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज

Posted By: Inextlive