इलाहाबाद में नामांकन की आखिरी घड़ी में टूटा सन्नाटा
13 हो गई सोमवार तक मेयर प्रत्याशियों की संख्या।
565 हो चुकी है पार्षद पद के प्रत्याशियों की संख्या। -सोमवार को मेयर के आठ और पार्षद के 374 प्रत्याशियों ने की दावेदारी ALLAHABAD: निकाय चुनाव के लिए एक नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी रविवार तक लगातार सन्नाटा ही दिख रहा था। लेकिन नामांकन की अंतिम घड़ी में यानी सोमवार को आखिरकार सन्नाटा टूटा। इस दिन नामांकन करने के लिए आठ मेयर प्रत्याशियों के साथ ही पार्षद प्रत्याशियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सोमवार को मेयर पद के लिए आठ और पार्षद के लिए 374 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। शक्ति प्रदर्शन का प्रयासचुनाव आयोग की पाबंदी के बाद भी पार्षद शहर के कई पार्षद प्रत्याशियों ने सोमवार को शक्ति प्रदर्शन का प्रयास किया। पूर्व सांसद के करीबी एक पार्षद प्रत्याशी ने नामांकन के लिए निकलने से पहले अपने समर्थकों की भारी भीड़ जुटाई। उनके समर्थक भारी भीड़ के साथ मोटर साइकिल जुलूस निकाल कर नामांकन के लिए निकले। इसकी खबर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंची तो पूरा सिस्टम अलर्ट हो गया। पुलिस अधिकारियों ने जुलूस को रास्ते में रोकने के साथ ही कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बाद जुलूस में शामिल लोग लौट गए।
पार्षद के लिए भी भीड़शहर के 80 वार्डो से रविवार तक जहां कुल 191 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। वहीं सोमवार को पार्षद प्रत्याशियों की जबर्दस्त भीड़ रही। 374 प्रत्याशियों ने एक दिन में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके बाद अब पार्षद प्रत्याशियों की संख्या 565 हो गई है।
घूमकर जाना पड़ा लोगों को म्योहाल चौराहे से कचहरी जाने वाली रोड पूरी तरह ब्लॉक रही। इसकी वजह से लोगों को घूम कर जाना पड़ा। इन्होंने किया नामांकन -समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विनोद चंद्र दुबे -बसपा प्रत्याशी रमेश चंद्र मिश्रा -आप प्रत्याशी सलिल श्रीवास्तव - निर्दलीय प्रत्याशी नंदू, फूलचंद्र दुबे, प्रदीप कुमार, श्रीमती उषा जोशी और अभिनव श्रीवास्तव भाजपा और कांग्रेस मेयर प्रत्याशी आज करेंगे नामांकन मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन भाजपा की मेयर प्रत्याशी अभिलाषा गुप्ता नंदी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। नामांकन के दौरान उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी मौजूद रहेंगे। वहीं कांग्रेस से मेयर पद के घोषित प्रत्याशी विजय मिश्रा भी मंगलवार को अंतिम दिन ही नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।