भुगतान नहीं मिलने से चौथे दिन भी हड़ताल पर रहे कूड़ा कलेक्शन कर्मचारी

डोर टु डोर कूड़ा कलेक्शन पिछले चार दिनों से नहीं होने से अब घरों में रखा कूड़ा लोगों के लिए सरदर्द बन गया है, इससे जहां बदबू फैल रही है वहीं बहुत से लोगों द्वारा घरों का कूड़ा सड़कों पर फेंक देने से संक्रमण की खतरा भी मंडराने लगा है। दरअसल

भुगतान न होने के कारण डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाले कर्मचारी मंगलवार को चौथे दिन भी हड़ताल पर रहे। इसकी वजह से वर्कशाप से आधी गाडि़यां नहीं निकल सकीं। घरों से कूड़ा न उठने से लोगों की परेशानी भी बढ़ती जा रही है। उनके सामने कूड़ा फेंकने की समस्या खड़ी हो गई है।

बुधवार से और बढ़ सकती है मुसीबत

शहर के 40 वार्डो में घरों से कूड़ा उठाने की जिम्मेदारी नगर निगम की ओर से प्रयागराज एसडब्ल्यूएम सालिडवेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को दी गई है। एजेंसी द्वारा 28 वार्डो में ही कूड़ा कलेक्शन का काम शुरू किया जा सका है। फरवरी से अब तक कर्मचारियों को सिर्फ दो बार भुगतान किया गया है। रक्षाबंधन पर्व पर भी भुगतान न होने से नाराज कर्मचारियों ने शनिवार को हड़ताल कर दी थी। सोमवार से करीब 60 फीसद कर्मचारियों ने एजेंसी के स्थानीय पदाधिकारियों के आग्रह पर काम शुरू किया है। लेकिन, भुगतान न होने पर बुधवार से वह कर्मचारी भी हड़ताल कर सकते हैं। प्रोजेक्ट मैनेजर रूपेंद्र मिश्रा का कहना है कि स्थिति पूर्ववत है। भुगतान के लिए उच्च पदाधिकारियों से संपर्क में हैं।

Posted By: Inextlive