नाक से संभव है ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी
प्रयागराज ब्यूरो । मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, एसोसिएशन ऑफ ऑटोलारिंगोलॉजिस्ट्स ऑफ इंडिया की प्रयागराज शाखा और यूनाइटेड इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यूपी एओआईकॉन के दूसरे दिन एक्सपट्र्स ने अलग-अलग विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। एम्स ऋषिकेश के प्रोफेसर डॉ मनु मल्होत्रा ने बताया कि टेक्नोलॉजी अपग्रेड होने से अब दूरबीन विधि द्वारा नाक के अंदर से ब्रेन के ट्यूमर की सर्जरी की जा सकती है। प्रोफेसर डॉ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शिशुओं में बाहरी कान की जन्मजात विकृति की प्लास्टिक सर्जरी अब संभव है।
करनाल के डॉ संजय खन्ना ने नींद के दौरान श्वास के रास्ते में रुकावट आने समस्या के समाधान पर बात की। डॉ विनय होनुरप्पा, डॉ श्रीनिवास दोरसला ने अपनी बात रखी। कान की संरचना पर डॉ सीएस रमेश बाबू, टिम्पनोंस्क्लेरोसिस सर्जरी पर डॉ विनय वीजेंद्र, सिर की चोट में चेहरे के लकवे पर डॉ ऋतु गुप्ता, सामुदायिक बधिरता के बारे में डॉ अनुपम मिश्रा और कॉकलियर इंप्लांट के बारे में डॉ शशांक ओझा ने जानकारी शेयर की। इस दौरान नाक, कान, गले के कैंसर पर व्यापक चर्चा हुई। डॉ रोहित शर्मा, डॉ विवेकानंद, डॉ किंशुक चटर्जी, डॉ रवि शंकर और सोनिया तिवारी ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।