मस्जिद के आसपास व व्यस्त रहने वाली सड़कों पर भी तैनात होंगे पुलिस के जवानड्रोन कैमरे से पुलिस रखेगी अराजकतत्वों पर पैनी नजरबकरीद पर्व पर शांति और सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा बाउंड्री लाइन तैयार कर ली गई है. मस्जिद से लेकर मार्गों पर भी चौकसी बरती जाएगी. नमाज पढऩे वालों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो इस बात विशेष ध्यान दिया गया है. मस्जिद के आसपास जहां ट्रैफिक अधिक है वहां फोर्स लगाई जाएगी. ताकि जाम में फंसकर किसी को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े. निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का भी प्रयोग किया जाएगा. शनिवार को ही सभी जवानों की प्वाइंट वाइस ड्यूटी लगा दी जाएगी. शुक्रवार को अफसरों द्वार की गई तैयारियों की आईजी द्वारा समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान उनके जरिए सतर्क रहने और सख्त पुलिसिंग के निर्देश दिए गए.

प्रयागराज (ब्यूरो)। अटाला बवाल के बाद पर्वों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस विशेष एहतियात बरत रही है। बताते हैं कि दस जुलाई को बकरीद का पर्व है। मार्केट में भी भीड़-भाड़ काफी बढ़ेगी। इसे ध्यान में रखते हुए बकरा मण्डी से लेकर चौक सहित अन्य मार्केट में पुलिस की विशेष गश्त आज यानी शनिवार शाम से शुरू होगी। मस्जिदों में अकीदतमंद लोग नमाज पढ़ेंगे। उनकी सुरक्षा में मस्जिदों के आसपास भी पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे। जिस मस्जिद के आसपास मार्केट एरिया है और जाम लगता है उस रूट पर भी फोर्स लगाई जाएगी। पुलिस के जवान इस पर बात ध्यान देंगे कि जाम नहीं लगने पाए और लोग आसानी के साथ सुरक्षित आ जा सकें। सुरक्षा के लिहाजा से पुलिस ड्रोन कैमरों का भी प्रयोग करेगी। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी। ड्रोन से जहां भी कोई दिक्कत या भीड़-भाड़ ज्यादा दिखाई देगी आई-ट्रिपलसी के जवान फौरन खबर देंगे। ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल करेली, अटाला, खुल्दाबाद और रेलवे स्टेशन शाहगंज और चौक इलाके में खासकर लगाए जाएंगे। समीक्षा के दौरान आईजी ने मातहतों को निर्देश दिए हैं कि एक दिन पहले यानी शनिवार को ही सभी ड्यूटियां सुनिश्चित कर दी जाएं। निर्धारित टाइम पर सभी जवान अपने ड्यूटी प्वाइंट पर मुस्तैद होंगे। जवान काम कर रहे या नहीं इस बात की मानीटरिंग सीओ व इनसे ऊपर के अधिकारी करेंगे।

जुमे पर अटाला में अलर्ट रही पुलिस
दस जून को अटाला में हुए बवाल के बाद जुमे की नमाज के वक्त फोर्स की सांसें हलक में अटकी रहती है। शायद यही वजह है कि शुक्रवार को कई इलाकों में एलर्ट मोड में नजर आती है। अटाला ही नहीं खुल्दाबाद, रोशनबाग व नखासकोहना जैसे क्षेत्र में सुबह से ही पुलिस तैनात रही। गश्त कर रहे जवानों के द्वारा हालांकि किसी को रोका या टोका नहीं। मार्केट में शांति पूर्ण माहौल कायम रहा।

बकरीद पर शांति और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। थानावार पीस कमेटी की बैठकें भी की जा चुकी हैं। बकरीद से एक दिन पूर्व रात से ही सभी जवान अपने अपने ड्यूटी प्वाइंट तैनात होंगे। मार्केट आदि में सख्ती के साथ गश्त के निर्देश दिए गए हैं।
डॉ। राकेश सिंह
आईजी रेंज

Posted By: Inextlive