प्रयागराज संगम स्टेशन पर संचालित फूड प्लाजा में मुनाफे के चक्कर में रेल नीर के बजाय लोकल बोतल बंद का पानी बिक रहा है. आलम यह है कि फ्रीज में रेल नीर रखा है फिर भी यात्रियों को लोकल बोतल बंद पानी बेच रहे हैं. मजबूरी में यात्रियों को लोकल पानी खरीदना पड़ रहा है. यह ही नहीं ये लोकल पानी भी बीस रुपये में बेचा जा रहा है. जबकि रेलवे की ओर से पंद्रह रुपये पानी की बोतल का रेट तय किया गया है. शुक्रवार को दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट के स्टिंग ऑपरेशन में पानी का मुनाफे का खेल सामने आया है.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)।

समय - 3 बजे
दिन - शुक्रवार
स्टेशन - प्रयागराज संगम
यात्री बनकर फूड प्लाजा पर पहुंचा रिपोर्टर
रिपोर्टर - पानी की बोतल देना
दुकानदार - फ्रीज से निकल एक्वा जियो कंपनी का थमाया
रिपोर्टर - ये कौन सा ब्रांड बेच रहे हो भाई
दुकानदार - अच्छी कंपनी है बीस रुपये का है, अभी फिलहाल यह ही है
रिपोर्टर - रेलवे द्वारा आंवटित दुकान है न
दुकानदार - हां क्यों क्या हुआ?
रिपोर्टर - ये सब ब्रांड तो बेचने की अनुमति नहीं है, दुकानदार को कुछ शक हुआ
दुकानदार - बात तो सही कह रहे है आप, धीरे से इधर-उधर देखा और रेल नीर निकाल कर थमाया
रिपोर्टर - अभी तक तो आपके पास नहीं था, इसके बाद दुकानदार बातों को घुमाता रहा, रेल नीर की सप्लाई बहुत कम है इसलिए रख लिया।

फूड प्लाजा के बाहर बेफिक्र मिले आरपीएफ जवान
दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट द्वारा पूरे स्टिंग के दौरान फूड प्लाजा के बाहर दो आरपीएफ के जवान आराम फरमाते मिले। इससे साफ है कि इस खेल को आरपीएफ भी अच्छे से जानती है। दुकानदार द्वारा बकायदा उनको चेयर देकर बैठने व चाय पिलाने के लिए फोर्स कर रहा था। स्टिंग ऑपरेशन के दौरान जब रिपोर्टर ने पानी खरीद रहे कुछ यात्रियों से बात कर इस कंपनी के बारे में जानकारी ली तो सबका एक ही कहना था। हम तो प्लेटफार्म के अंदर बिकने वाले चीज को यह ही समझते है कि रेलवे प्रशासन द्वारा अनुमति के बाद रखे होंगे तो अच्छा ही रखा गया होगा। यह तो यात्रियों के सेहत के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इस लापरवाही का पूरा जिम्मेदार रेलवे है।
बता रहे अधिकारी, हकीकत कुछ और
रेल प्रशासन ने ट्रेनों और प्लेटफार्मों पर रेल नीर बेचने की अनुमति दी है। वहीं कमर्शियल मूवमेंट इंस्पेक्टर विक्रम सिंह व प्रमोद कुमार उपध्याय का कहना है कि इसके कुछ ही स्टेशनों पर सिर्फ रेल नीर बेचने की अनुमति है। इसके अलावा कुछ स्टेशनों पर रेल नीर की सप्लाई अधिक न होने के चलते अन्य ब्रांड का पानी बेचने की अनुमति दे रखी है। जिसमें प्रयागराज संगम स्टेशन भी शामिल है। लोकल पानी बेचने की अनुमति है। किन्तु लोकल ब्रांड सस्ता मिलने के चलते वेंडर इस पानी को
बेच रहे है। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट द्वारा जानकारी हासिल करने पर पता चला कि प्रयागराज में स्टेशन पर बिकने वाला एक्वा जियो कंपनी लोकल है। जिसका प्लांट झूंसी के अंदावा के पास व जार्जटाउन एरिया में है। इस पानी को थोक में पांच से छह रुपये में खरीदा जाता है। इस कंपनी से दुकानदारों को मुनाफा 14 से 15 रुपये का है। इसको स्टेशन पर प्रिंट रेट बीस रुपये में बेचा रहा है।

सर्वें में आया सामने
01 दिन में एक फूड प्लाजा से बिकता है डेढ सौ से दो सौ के बीच बोतल
14 से 15 रुपए की एक लोकल बोतल पर होती है कमाई
02 से ढाई हजार के बीच सिर्फ पानी से एक फूड प्लाजा की है कमाई
04 से पांच पेटी सिर्फ रेल नीर व ब्रांडेड कंपनियों का अफसरों को दिखाने के लिए रखते हैं फूड प्लाजा

रेल नीर का प्रोडक्शन कम होने की वजह से अन्य सप्लाई हो रही है। कुछ स्टेशनों पर रेल नीर के अलावा ब्रांडेड पानी की बोतल बेचने का परमिशन है। लेकिन 15 रुपए से ज्यादा का पानी बेचना नियम खिलाफ है।
पीके उपाध्याय, सीएमआई

वेंडर्स द्वारा तय रेट से ज्यादा व लोकल पानी की बोतल बेचने की शिकायत मिली है। इसको चेक कराया जाएगा। अगर कोई रेलवे नियम के विपरित जाकर सामान बेचता है तो यह ठीक नहीं है।
एएम पाठक, स्टेशन अधीक्षक

Posted By: Inextlive