मेडिकल चौराहे के पास हुए ठेकेदार मर्डर केस का वांछित महेंद्र यादव गिरफ्तारपूछताछ में किया कुबूल राजेश की पिस्टल से दो और महेंद्र की पिस्टल से दागी गई थी सात गोलियांठेकेदार बीरेंद्र उर्फ बच्चा यादव के कत्ल का काला अध्याय सोमवार को खत्म हुआ. बच्चा के जिस्म पर गोलियां किसी एक ने नहीं बरसाई थी. पार्टनर दोस्त राजेश यादव और महेंद्र यादव ने मिलकर उसके शरीर को छलनी किया था. यह बातें रविवार रात गिरफ्तार किए गए वांछित महेंद्र यादव ने पुलिस को बताई हैं. पीने खाने में करीब डेढ़ करोड़ के ठेके का शुरू हुआ विवाद कत्ल तक पहुंच गया था. हत्या में प्रयुक्त महेंद्र की पिस्टल संग राइफल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस को दो मैग्जीन और 15 कारतूस भी मिले हैं. लिखा पढ़ी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया. कोर्ट के आदेश पर पुलिस उसे जेल में दाखिल कर दी. आरोपित राजेश इस मामले में पहले ही पकड़ा जा चुका है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। बच्चा यादव के कत्ल में वांछित महेंद्र यादव को रविवार देर रात जार्जटाउन पुलिस ने पन्ना लाल रोड से गिरफ्तार किया। शिकंजे में आने के बाद उससे पुलिस द्वारा पूछताछ की गई। पुलिस के मुताबिक वह कत्ल की वजह पीने खाने में ठेकेदारी को लेकर शुरू हुआ विवाद बताया। कहा कि बच्चा व राजेश का वह जिगरी दोस्त था। तीनों एक साथ ठेकेदारी में पार्टनर थे। करीब डेढ़ करोड़ के ठेके लेकर कहासुनी शुरू हुई थी। इस बीच नशे में दोस्त राजेश ने उस पर नशे में फायर झोंक दिया। पुलिस का कहना है कि राजेश को गोली चलाते देख महेंद्र ने भी उसके ऊपर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। हत्या में गोलियां दोनों के द्वारा चलाई गई हैं। मामले में राजेश को गिरफ्तार कर पुलिस उसके तीन असहले पहले ही बरामद कर चुकी थी। वांछित महेंद्र यादव की तलाश जारी थी। महेंद्र पकड़ में आया तो उसकी भी वह पिस्टल मिल गई जिससे गोली चलाया था। पुलिस महेंद्र की एक और राइफल को भी कब्जे में ले लिया है। बताया गया कि दो मैग्जीन और 15 कारतूस भी बरामद की गई है। मालवीय नगर का रहने वाला था बच्चा


बीरेंद्र उर्फ बच्चा यादव अतरसुइया के बाबाजी का बाग मालवीय नगर का निवासी था। जबकि उसके दोनों हत्यारोपित दोस्त राजेश अशोक नगर और महेंद्र यादव सलोरी का रहने वाला है। तीनों मिलकर नगर निगम में ठेकेदारी किया करते थे। इस मर्तबा तीनों को दो जगह ठेका मिला था। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि एक ठेका राजापुर तो दूसरा आरटीओ कार्यालय के बगल था। इन्हीं दोनों ठेकों को लेकर बच्चा यादव की मेडिकल चौराहे के पास बार के बगल एक मेडिकल स्टोर के अंदर हत्या की गई थी।रेलवे स्टेशन पर पार्क किया स्कूटीपूछताछ में आरोपित महेंद्र ने बताया कि घटना के बाद राजेश और वह अलग- अलग भागे थेमहेंद्र यादव अपनी स्कूटी लेकर प्रयाग रेलवे स्टेशन पहुंचा और पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर दियारेलवे स्टेशन की पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के बाद वह ई-रिक्शा पकड़कर एक रिश्तेदार के यहां पहुंचारविवार रात वह छिपते हुए घर जाने की प्लानिंग में था, मगर इस बात की खबर पुलिस को मिल गई और पकड़ा गयाकोर्ट में हाजिर होने का था प्लान

हत्यारोपित महेंद्र यादव सोमवार को कोर्ट में हाजिर होने का पूरा ताना बाना बुन चुका था। पुलिस के मुताबिक इसी लिए रात के वक्त वह घर पहुंचने की कोशिश में था। उसे लग रहा था कि घर पहुंचने के बाद वह आसानी से कोर्ट में हाजिर हो सकेगा। उसकी मंशा सफल नहीं हो सकी।

हत्या के मामले में वांछित महेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में प्रयुक्त उसकी पिस्टल के साथ एक राइफल भी बरामद की गई है। उसके गन को भी कैंसिल करने की रिपोर्ट अफसरों को भेजी जाएगी।अजीत सिंह चौहान सीओ कर्नलगंज

Posted By: Inextlive