आज से लगेगी बूस्टर डोज, तैयारी पूरी
प्रयागराज (ब्यूरो)। कोविन पोर्टल पर बूस्टर डोज की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए उसे रविवार को अपडेट किया जाता रहा। अधिकारियों ने कहा कि कोविन पोर्टल के जरिए ही यह अभियान चलाया जाना है। 16 जनवरी 2021 से कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई है। सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके की दोनों डोज दी गई। इसके बाद 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना टीका लगाया गया है।तीसरी लहर से बचाने की तैयारीइस समय देश तीसरी लहर से गुजर रहा है। ऐसे में संक्रमितों के इलाज और रोकथाम में आगे आने वाले हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज देने का फैसला किया गया है। कुल मिलाकर 50 हजार से अधिक को जिले में बूस्टर डोज दी जानी है। इसमें तीनो कैटेगरी के लोग शामिल हैं। लागू रहेंगे यह नियम
अधिकारियों ने बताया कि जिन हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स ने कोविन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन सीनियर सिटीजन के रूप में कराया है। वह अपने विभाग से हेल्थ वर्कर या फ्रंट लाइन वर्कर का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेगा। तब उन्हें बूस्टर डोज दी जाएगी। 60 वर्ष से अधिक उम्र के उन लोगों को भी बूस्टर डोज दी जाएगी, जिन्हें पहले से कोई न कोई गंभीर बीमारी है। बता दें कि अधिकांश लोगों ने आनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लिया है और अपने विभागों से यह प्रमाण पत्र भी लेने लगे हैं कि उन्हें टीके की दूसरी डोज लगे नौ माह हो गए हैं।बूस्टर डोज लगवाने वालों को शासन के नियमों का पूरा पालन करना होगा। प्रयागराज में पचास हजार से अधिक लोगों को बूस्टर डोज दी जानी है। लोगों ने अपना प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत कर दिया है।डॉ। नानक सरन, सीएमओ प्रयागराज