बूस्टर डोज पहले दिन एक हजार के पार
प्रयागराज (ब्यूरो)। कोरोना से बचाव को लेकर जिले में वैक्सीनेशन का काम अनवरत जारी है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दर्जन भर से अधिक वैक्सीनेशन केंद्र हॉस्पिटल में बनाए गए हैं। सोमवार से बूस्टर डोज वैक्सीनेशन का भी काम शुरू हुआ। देर शाम वैक्सीनेशन का डाटा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किया गया। पहले दिन करीब 1306 लोग केंद्रों पर पहुंचकर बूस्टर डोज लगवाए। जबकि 27 हजार 592 लोग ऐसे रहे जिन्हें पहली बार यानी फस्ट डोज वैक्सीन लगाई गई। इसी तरह 41 हजार 542 लोग विभिन्न केंद्रों पर पहुंच कर वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाए। वैक्सीन लगवाने में 15 से 17 आयु वर्ग के बालक भी पीछे नहीं रहे। जनपद में कुल 10 हजार 899 बालकों द्वारा वैक्सीन लगवाई गई। इस तरह पूरे जिले में कुल 70 हजार 641 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीन लगवाने के लिए बालकों से लेकर युवा व वृद्ध तक की केंद्रों पर भीड़ लगी रही। कतार में खड़े सभी लोग बारी आने का इंतजार करते रहे।