पुस्तकें जीवन का सच्चा साथी
प्रयागराज ब्यूरो । एंग्लो बंगाली इंटर कालेज परिसर में 22 दिसम्बर से चल रहा दस दिवसीय 'ज्ञान कुंभÓ थीम पर आधारित प्रयागराज पुस्तक मेला रविवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया। समापन समारोह के अवसर पर पुस्तक मेले में आयोजित किये गये रंगमंच के तहत चित्रकारी, हिन्दी व अंग्रेजी में निबंध प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता में भागीदारी लेने वाले 200 से अधिक बच्चों को फस्र्ट क्राई द्वारा सार्टीफिकेट और मदन यूनिफार्म की ओर से पुरस्कार वितरित किये गये। इसके साथ ही एक दर्जन ब्लॉगरों को भी मंच से सम्मानित किया गया। पुस्तक मेले के समापन समारोह के मुख्य अतिथि शिखा दरबारी मुख्य आयुक्त आयकर ने मेले में बने साहित्यिक मंच से कहा कि प्रयागराज साहित्यिक नगरी है। ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखना होगा। पुस्तकों के चयन में हुई आसानी
विशिष्ठ अतिथि के तौर पर सीए संजय तलवार व सिविल लाइन व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सुशील खरबन्दा ने संयुक्त रूप से कहा कि यहां किताबों की दुनिया में बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी उनकी रूचि के अनुसार पुस्तकें चयन करने में आसानी हुई। समापन समारोह के अन्य अतिथियों में शिवशंकर सिंह महामंत्री सिविल लाइन व्यापार मण्डल, पीयूष रंजन अग्रवाल अध्यक्ष रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम और चार्टर अध्यक्ष रोटरी प्रयागराज रितेश सिंह, निदेशक आर्कष चन्देल सह-संयोजक आशीष गर्ग, अमित कुमार, शुभम अग्रवाल आदि लोग प्रमुख रूप से शामिल रहे। पुस्तक मेले के संयोजक मनोज सिंह चंदेल ने बताया कि फोर्स वन बुक्स और अग्रवाल सर्व शिक्षा शिक्षा ट्रस्ट की ओर से मेले का आयोजन किया गया। मेले के सह-संयोजक मनीष गर्ग ने भी पुस्तक मेले के समापन पर बधाई दी।