लगातार चल रही बुकिंग शुरू होने जा रहा है टेंट सिटी का कामफर्जी वेबसाइट के जरिए लग सकता है चूना छह वेबसाइट हैं अधिकृत

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए इस बार बड़ी संख्या में टेंट सिटी बसाई जा रही है। जिससे उनको पुण्य कमाने के साथ लग्जीरियस लाइफ स्टाइल को जीने का भी मौका मिले। टेंट सिटी को लेकर ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है, लेकिन बहुत कम लोगों को ही मालूम है कि बुकिंग के लिए पर्यटन विभाग की ओर से केवल छह अधिकृत वेबसाइट बनाई हैं। वही इंटरनेट पर बड़ी संख्या में फेक वेबसाइट बनाकर लोगों को लूटने का काम किया जा रहा है। इनकी डिजाइन हूबहू सरकारी वेबसाइट जैसी है और इनके जरिए बुकिंग कराने पर लोगों को हजारों का चूना लग सकता है।

बुकिंग के लिए करें विजिट
अगर आपको महाकुंभ के दौरान टेंट सिटी बुक करानी है तो पर्यटन विभाग द्वारा अधिकृत आधा दर्जन वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इनके जरिए आप विभिन्न कैटेगरी के काटेज को बुक करा सकते हैं। इन सभी काटेज का रेट अलग अलग है और इसके हिसाब से सुविधाएं भी दी गई हैं। इन सभी वेबसाइट का लिंक पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर दिया गया है। बता दें कि फर्जी वेबसाइट पर कुंभ की फोटो और वीडियो अपलोड लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश की जा रही है।

कहां कहां बस रही टेंट सिटी
इस बार महाकुंभ में उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) ने श्रद्धालुओं के लिए अरैल और झूंसी में पीपीपी मोड पर टेंट सिटी बसाने की योजना बनाई है। परेड मैदान में पिछले दो कुंभ से टेंट सिटी बसाई जा रही है। वह इस बार भी रहेगी। इसके अलावा अरैल में 25 एकड़ में 2000 काटेज वाली टेंट सिटी और झूंसी में ढाई एकड़ में 200 काटेज वाली टेंट सिटी बनाई जाएगी। इनका काम लगभग शुरू भी हो चुका है जो जनवरी से पहले बनकर तैयार हो जाएंगी।

तीन श्रेणियों में मिलेगा लुत्फ
जानकारी के मुताबिक यूपीएसटीडीसी की ओर से परेड मैदान में पहले की तरह पारंपरिक टेंट सिटी बसायी जाएगी। यह तीन अलग अलग कैटेगरी में होगी। जो काफी लग्जीरियस अहसास कराएगी। इन श्रेणियों में विला, महाराजा और स्विस काटेज शामिल है। साथ ही अरैल व झूंसी में पीपीपी मोड पर टेंट सिटी बसायी जाएगी। झूंसी में ढाई एकड़ में 200 काटेज की टेंट सिटी का निर्माण होना है। यह सर्व सुविधायुक्त होगी।

मिलेगा अध्यात्मिक माहौल
अरैली के 25 एकड़ में बनने वाली 200 काटेज वाली टेंट सिटी में रहने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को महाकुंभ की आभा और भारतीय संस्कृति से भी परिचित कराय ाजाएगा। इसके लिए यहां आध्यात्मिक माहौल के साथ, योग, यज्ञ, प्रवचन, भजन संध्या, प्राकृतिक चिकित्सा, रिवर व्यू, सांस्कृतिक गतिविधियां, साइकिलिंग के साथ-साथ स्वदेशी व स्थानीय स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध भी रहेंगे। पर्यटकों को रोमांच का अनुभव कराने के लिए वाटर स्पोर्ट्स, पैरासेलिंग या पैरामोटरिंग का प्रबंध किया गया है। श्रद्धालुओं और पर्यटकों को पूरी तरह से इस महाकुंभ में कुछ नया अनुभव कराने की कवायद शुरू हा गई है।

Posted By: Inextlive