लगन सीजन में आसानी से बुक कराइए रेलवे कोच
प्रयागराज ब्यूरो । लगन सीजन में अक्सर लोग दूर की बारात ट्रेन से ले जाना चाहते हैं लेकिन कोच बुक कराने की प्रॉसेस की जानकारी नही होने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में दूसरे साधनों से ले जाने में उनका अधिक पैसा खर्च होता है। जबकि रेलवे ने फैमिली या ग्रुप ट्रिप के लिए कोच बुक कराने का आप्शन दे रखा है। इसके जरिए आसानी से कोच बुक कराकर आप सपरिवार इंज्वॉय कर सकते हैं।अलग से बनी है वेबसाइट
अक्सर पांच से सात लोगों की कोई ट्रिप होती है तो वह नार्मल बुकिंग कराकर अपना काम निकाल लेते हैं। लेकिन जब पूरा ग्रुप जाता है तो इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की नार्मल वेबसाइट से नही होती है। क्योंकि एक कोच में एक साथ सीट नही मिलने से सब अलग अलग बैठते हैं और इससे ट्रिप का मजा खराब हो जाता है। इस सुविधा को लेने के लिए आईआरसीटीसी ने अलग से वेबसाइट बनाई है। कैसे होती है बुकिंग
आईआरसीटीसी की फुल टैरिफ रेट यानी एफटीआर से इस तरह की बुकिंग कराई जा सकती है। आप चाहें तो फस्र्ट क्लास, एसी टू टियर, एसी चेयर कार, स्लीपर, एसी सैलून, सेकंड सीटिंग जैसे कोच आसानी से बुक करा पाएंगे। जिनको इस सुविधा का लाभ लेना है उन्हें रेलवे को यात्रा की डिटेल जैसे डेट, समय, दिन, यात्रियों की संख्या, रूट और डेस्टिनेशन की जानकारी देनी होती है।ऐसे पूरी होगी बुकिंग प्रॉसेस - सबसे पहले आईआरसीटीसी की एफटीआर वेबसाइट पर जाना होगा।- यहां पर आईडी और पासवर्ड जनरेट करना होगा।- यहां पर कोच या पूरी ट्रेन बुक कराने का आप्शन दिखाई देगा।- इसके बाद यात्रा की डेट, कोच का टाइप और बाकी जरूरी जानकारी फिल करनी होगी।- इसके बाद दिए गए आप्शन से पेमेंट करने पर ट्रेन या बोगी बुक हो जाएगी।इन बातों का रखना होगा ध्यान- एफटीआर कोच की आफलाइन बुकिंग भी करा सकते हैं। मुख्य रेलवे स्टेशन पर जाकर चीफ रिजर्वेशन आफिसर के जरिए ये सेवा प्राप्त कर सकते हैं।- ग्रुप ट्रिप से एक से छह माह पूर्व इस तरह की बुकिंग का लाभ लिया जा सकता है।- एक व्यक्ति ट्रेन में एफटीआर पर अधिकतम दो कोच बुक करा सकता है।- कोच बुक कराने के लिए 50 हजार रुपए सिक्योरिटी डिपाजिट कराना होता है। इस सर्विस में प्रति यात्री किराया राउंड ट्रिप के फार्मूले के साथ संबंधित क्लास के हिसाब से लगाया जाता है।
- एफटीआर सर्विस में दो एसएलआर कोच और अधिकतम 24 कोच बुक कराए जा सकते हैं।- एफटीआर में सभी स्टेशनों से यात्रा करने की परमिशन है। लेकिन चार्टर्ड कोच को सिर्फ उन्ही स्टेशनों पर जोड़ा जा सकता है या अलग किया जा सकता है। जिन स्टेशन पर ट्रेन के रुकने का टाइम दस मिनट या इससे अधिक है।