यूपी बोर्ड में जेल में बंद कैदियों ने बोर्ड इम्तिहान में बनाया सफलता हाईस्कूल में 92.23 एवं इण्टरमीडिएट में 70.83 प्रतिशत रहा परिणाम शिक्षा के लिए संसाधन और अध्यापक से अधिक लगन और पढने का जज्बा जरूरी होता है. इस बात को साबित कर दिया है यूपी की जेलों में सलाखों के पीछे तालीम ले रहे ऐसे ही कैदी. जिनके पास न पढने के लिए जरुरी संसाधन है और न ही पढ़ाने वाले अध्यापक. बावजूद इसके इन्होंने यूपी बोर्ड के दसवीं दसवीं और बारहवीं के इम्तिहान के नतीजों में कामयाबी का ऐसा कीर्तिमान कायम किया है. जो अपने आप में सबसे अलग है. इस बार जेल में बंद कैदियों का हाई स्कूल का रिजल्ट 92.23 फीसदी रहा है जबकि इंटर में जेलों में बंद 70.24 फीसदी बंदियों ने कामयाबी हासिल की है.

प्रयागराज (ब्यूरो)। हाईस्कूल में कुल 116 ने पंजीकरण कराया था और 103 ने परीक्षा दी। जिसमें से 95 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कान्त शुक्ल ने बताया है कि इनमें 113 बालक तथा 3 बालिकाएं हैं। जिसमें 100 बालक तथा तीन बालिकाओं ने परीक्षा दी और 92 बालक एवं तीनों बालिका यानी 95 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसी प्रकार इण्टर की परीक्षा में कुल 116 ने पंजीकरण कराया था, जिसमें मात्र एक बालिका थी। इनमें 96 ने परीक्षा दी और 68 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। एकमात्र बालिका फेल परीक्षा परिणाम में फेल हो गयी।


हाईस्कूल में इस जिले के रहे कैदी

हाईस्कूल की परीक्षा में गाजीपुर व शामली से 1-1, सीतापुर, फर्रूखाबाद, कानपुर नगर से 2-2, मथुरा, सहारनपुर, बहराइच से 3-3, रायबरेली से 4, मुजफ्फर नगर, बिजनौर, हरदोई से 5-5, फिरोजाबाद व रामपुर से 8-8, मेरठ से 9, अयोध्या से 10, लखनऊ व गाजियाबाद से 13-13 एवं बरेली से 19 बन्दियों सहित कुल 119 ने परीक्षा के लिए नामांकन कराया था। इसमें एकमात्र छात्रा लखनऊ की है।

इण्टरमीडिएट में इस जिले के रहे कैदी
इण्टरमीडिएट की परीक्षा में जेल में निरूद्ध बन्दियों में आगरा से 02, फिरोजाबाद से 13, गाजियाबाद से 28, मेरठ से 08, सहारनपुर से 02, रामपुर से 04, बरेली से 17, शाहजहांपुर से 03, हरदोई से 09, लखनऊ से 12 एवं एक बालिका, उन्नाव से 01, कानपुर नगर से 04, फर्रूखाबाद से 01, हमीरपुर से 02, अयोध्या से 05 एवं वाराणसी से 04 परीक्षार्थी रहे।

Posted By: Inextlive