दो छात्रावासों के अंत:वासियों के बीच हुआ था विवाद कर्नलगंज थाना क्षेत्र स्थित पीसीबी छात्रावास में बमबाजी से दहशत फैल गयी. एक छात्र पर हमले की सूचना पर पुलिस और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. मौके पर हमलावर नहीं मिले. पुलिस ने जांच-पड़ताल की लेकिन कोई सामने नहीं आया. छात्रावास में रहने वाले युवकों ने पडोसी छात्रावास के अंत:वासियों पर आरोप लगाया है. कर्नलगंज पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है.


प्रयागराज ब्यूरो । बताया जाता है कि हालैंड हाल छात्रावास निवासी एक युवक गुरूवार रात एसआरके में भोजन करने गया था। वहीं पर पीसीबी छात्रावास का एक छात्र भी पहुंचा गया। उन दोनों में पहले से विवाद चल रहा था। आमना-सामना हुआ तो वहां विवाद शुरू हो गया। इस दौरान एसआके छात्रावास के युवकों ने मामला शांत कराने की कोशिश की। भीड़ बढऩे के बाद विवाद किसी तरह से शांत हो गया। हालैंड हाल के अंत:वासी वहां से चले गये। उसके बाद रात में अचानक से पीसीबी छात्रावास परिसर में किसी ने बम फेंक दिया। सडक पर बमबाजी से अफरा-तफरी मच गयी। एक छात्र ने बम से हमले की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस मौके पर पहुंच गयी। छात्रों ने एसआरके छात्रावास में रहने वाले युवकों पर बमबाजी का आरोप लगया है। पुलिस एसआरके छात्रावास पहुंचकर पूछताछ की।

बमबाजी की सूचना मिली थी। बम के कोई साक्ष्य नहीं मिले है। अभी तक किसी ओर से कोई तहरीर नहीं दी गयी है। जांच की जा रही है।राम मोहन रायइंस्पेक्टर कर्नलगंज

Posted By: Inextlive