बमबाज गुड्डू मुस्लिम के घर का सामान कुर्क
प्रयागराज (ब्यूरो)। माफिया के बेहद करीबी बमबाज गुड्डू मुस्लिम के घर का सामान मंगलवार को पुलिस ने कुर्क किया। गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल हत्याकांड में पांच लाख का इनामी है। गुड्डू फरार चल रहा है। इस पर पुलिस ने उसके घर की कुर्की की है। कुर्क सामान को पुलिस ने खुल्दाबाद थाने में रखवा दिया है। कुर्की के दौरान पीडीए के अफसर भी मौजूद रहे।
उमेश पाल हत्याकांड से सुर्खियों में आया बमबाजचकनिरतुल चकिया का रहने वाले गुड्डू मुस्लिम बेहद शातिर बमबाज है। यह माफिया अतीके के गैंग का भरोसे मंद सदस्य है। बमबाजी में माहिर गुड्डू उमेश पाल हत्याकांड के बाद सुर्खियों में आया। इसके बाद पुलिस गुड्डू के पीछे लग गई। कई महीने की तलाश के बाद भी गुड्डू नहीं मिला तो जुलाई में उस पर पांच लाख का इनाम घोषित कर दिया गया।
पीडीए ने सील किया मकान
पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में गुड्डू मुस्लिम की तलाश शुरू की। इस दौरान प्रयागराज विकास प्राधिकरण भी हरकत में आ गया। जांच में पता चला कि गुड्डू मुस्लिम का मकान अवैध बना हुआ है। उसका नक्शा पास नहीं है। जिस पर पीडीए ने गुड्डू के मकान को 15 जून को सील कर दिया। हालांकि मकान सील होने के पहले ही वहां ताला लगा हुआ था। ऐेसे में पीडीए ने मकान को सील किए जाने की सूचना चस्पा कर दी थी।
गुड्डू मुस्लिम की तलाश कर थक चुकी पुलिस ने उसके खिलाफ कोर्ट से कुर्की का आदेश लिया। इसके बाद दो दिसंबर को पुलिस गुड्डू मुस्लिम के मकान पर पहुंची। वहां डुगडुगी पिटवाई गई और कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया। चूंकि मकान को पीडीए ने सील किया था, ऐसे में दो दिसंबर को पुलिस गुड्डू के मकान से सामान को कुर्क नहीं कर सकी।
पुलिस ले गई घर से सामान
पुलिस ने पीडीए को गुड्डू का मकान कुर्क किए जाने में सहयोग के लिए पत्र भेजा था। जिस पर मंगलवार को पीडीए के एक संयुक्त सचिव पुलिस के साथ गुड्डू के मकान पर पहुंचे। पीडीए कर्मचारियों ने सील खोली, इसके बाद पुलिस अंदर दाखिल हुई। जैसा कि पहले ही अंदेशा था मकान के अंदर से कीमती सामान गायब था। मगर इसके बाद भी लाखों की कीमत का सामान पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर कुर्क कर लिया। मकान के अंदर से पुलिस ने बेड, तखत, आलमारी, चाकू, एसी का कंप्रेसर, टूटी चारपाई, बर्तन, इलेक्ट्रानिक सामान अपने कब्जे में लेकर खुल्दाबाद थाने में भेज दिया। इसके बाद पीडीए कर्मचारियों ने मकान को दोबारा सील कर दिया।
वरुण कुमार, एसीपी धूमनगंज 24 फरवरी को हुई उमेश पाल की हत्या
05 लाख का इनाम है आरोपित गुड्डू पर।
15 जून को पीडीए ने सील किया मकान।
02 दिसंबर को कुर्की की नोटिस चस्पा
26 दिसंबर को पुलिस ने सामान किया जब्त।