नैनी एरिया स्थित लेप्रोसी चौराहे के करीब रेलवे अंडरपास के पास बम की सूचना से हड़कंपपानी की बोतल को बम के आकार में तार से बांधकर किसी ने की थी शरारतनैनी एरिया स्थित लेप्रोसी चौराहे के करीब रेलवे अंडरपास के पास बम होने की खबर से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने रीवा हाईवे पर ट्रैफिक संचालन को रोक दिया. सुरक्षा के मद्देनजर पुल के ट्रैक से आने वाली मालगाड़ी को रेलवे प्रशासन ने रोक दिया. इस दौरान रेलवे ने इस रूट से गुजरने वाली सारी ट्रेनों के लिए अलर्ट जारी कर दिया.बम निरोधक दस्ते के साथ पहुंचे मौके पर पहुंचे एसएसपी व एसपी यमुनापार ने जांच शुरू कराई.


प्रयागराज (ब्यूरो)। जांच में बम निरोधक दस्ता ने पाया कि चार पानी की प्लास्टिक बोतल को तार से बांधकर बम का आकार दिया गया था। उसके भीतर किसी विस्फोटक के नहीं मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली। यह देखते हुए अफसरों ने शक जाहिर किया यह किसी शरारती तत्व का काम है। हालांकि ऐसा करने के पीछे उसकी मंशा क्या थी? पुलिस अब इस बात का पता लगाने और उस शख्स की तलाश में जुट गई है। इस कार्रवाई के बीच रीवां मार्ग पर ठप की गई यातायात को एग्रीकल्चर संस्थान के पास पुल की तरफ डाइवर्ट कर दिया गया था। जांच पूरी होने के बाद फिर से रीवां मार्ग पर यातायात बहाल कर दी गई। डीआरएम पीआरओ अमित सिंह के मुताबिक पुलिस को यह खबर करीब नौ बजे आसपास पुलिस अफसरों को दी गई थी। छानबीन में करीब 40 मिनट का वक्त लगा। तब तक माल गाड़ी को रोके रखा गया।यह किसी अराजकतत्व की शराब थी। जांच में कोई बम नहीं मिला। हालांकि अराजकतत्व की तलाश कर उसकी इस मंशा के बारे में पता लगाया जाएगा।सौरभ दीक्षित, एसपी यमुनापार

Posted By: Inextlive