- 10 लाख रुपये लूटने की कोशिश, पूर्व टोल प्लाजाकर्मी सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज, बदमाशों की तलाश शुरू की

PRAYAGRAJ: बारा थाना क्षेत्र स्थित उमापुर टोल प्लाजा के कैशियर पर बैंक जाते समय ग्राम पंचायत पांडर के सामने सोमवार को बम से हमला कर कैश लूटने की कोशिश की गई। बम कार के आगे सीसे में टकराकर फट गया। जिससे छर्रे कैशियर के हाथ में लग गये और वह लहूलुहान हो गया। हमला के बाद बदमाश पैदल की खेत की ओर भाग गये। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबिक तहरीर के आधार पर टोल प्लाजा के पूर्व कर्मचारी शिवम त्रिपाठी एवं दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि हमले के समय कैशियर के पास कार में दस लाख रुपये थे। लेकिन बम फोड़ने के बाद बदमाश फरार हो गये।

बैंक में जा रहा था कैश जमा करने

जौनपुर के लाइन बाजार इलाके में पचोखर गांव निवासी अमित कुमार मिश्रा पुत्र रमेश चंद्र मिश्रा प्रयागराज बांदा हाइवे पर बारा क्षेत्र के उमापुर टोल प्लाजा पर कैशियर के रूप में कार्यरत है। टोल प्लाजा का कैश वही बैंक में जमा करने जाता है। सोमवार को वह कैश लेकर ड्राइवर के साथ गाड़ी से घूरपुर थाना क्षेत्र के गौहनिया स्थित बैंक में जमा करने के लिए रवाना हुआ था। पांडर गांव के पास बदमाशों ने गाड़ी पर देशी बम से हमला कर दिया। बम से गाड़ी का कांच टूट गया। अंदर बैठे कैशियर के हाथ और सिर में बम के छर्रे धंस गए। गाड़ी चालक विनोद कुमार ने गाड़ी रोक दिया, लेकिन हमलावर बम फोड़ने के बाद वही से पैदल ही फरार हो गये।

एक नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

घटना की जानकारी प्लाजा के मैनेजर संतोष कुमार द्विवेदी को दी। उन्होंने बारा पुलिस को सूचना दी। पुलिस वहां पहुंची और घायल कैशियर को इलाज के लिए जसरा सीएचसी ले गई। वहां से डाक्टर ने प्राथमिक उपचार करके प्रयागराज रेफर कर दिया। कुछ देर में एसओ बारा सुनील कुमार सिंह और बारा अजीत कुमार रजक भी पहुंचे। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है। कैशियर ने एक नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखाया है।

कैशियर पर बम से हमला किया गया है गाड़ी के कांच से वह जख्मी हो गये। अस्पताल में इलाज चल रहा है। कार पर दस लाख रुपये कैस था। लेकिन बदमाश बम फोड़ने के बाद फरार हो गये। केस दर्ज कर हमलावरों की तलाश की जा रही है।

सुनील कुमार, बारा थाना प्रभारी

Posted By: Inextlive