मेडिकल चौराहे पर शुक्रवार को हुई बमबाजी के मामले में पांच बालिग व तीन नाबालिक चढ़े पुलिस के हत्थेबम व तमंचे भी बरामद दुकानदारों में दहशत फैलाने के लिए गैंग के गुर्गे किए थे बमबाजी शहर के मेडिकल चौराहे पर हुई बमबाजी करने वालों की मंशा दहशत फैलाना था. चौराहे पर वह दुकानदारों में भय पैदा करके दबंगई दिखाना चाहते थे. सोच थी कि दुकानदार डर जाएंगे तो वह फ्री में सामान व हफ्ता वसूली का काम करेंगे. यह बातें चौराहे पर शुक्रवार को हुई बमबाजी के मामले में पकड़े गए आठ लोगों ने पुलिस की पूछताछ में कबूल की है. बमबाजी करने वाले इन युवकों में तीन नाबालिग हैं. नाबालिगों को बाल सुधार गृह व पांच बालिग अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. पुलिस का दावा है कि इन्हीं लोगों के द्वारा सिविल लाइंस में भी बमबाजी की गई है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बमबाजी कर खौफ पैदा करने वाले इस गैंग का सरगना मयंक त्रिपाठी है। वह जार्जटाउन एरिया के शिव नगर कॉलोनी अल्लापुर निवासी चंद्रशेखर त्रिपाठी का बेटा है। इसकी इस गैंग में अक्षय सिंह पुत्र स्व। राजवीर सिंह शिव नगर कॉलोनी अल्लापुर जार्जटाउन, ओम त्रिपाठी पुत्र प्रदीप त्रिपाठी निवासी बीएचएस अल्लापुर थाना जार्जटाउन और विकास वर्मा पुत्र राजू वर्मा निवासी एमआईजी अल्लापुर थाना जार्जटाउन एवं आकार उर्फ शनी उर्फ शानू श्रीवास्तव पुत्र सुनील श्रीवास्तव निवासी रामानन्द नगर अल्लापुर थाना जार्जटाउन शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि इनके साथ तीन बाल अपचारी यानी नाबालिग भी पकड़े गए हैं। पांचों बालिगों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। जबकि नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया है। जामा तलाशी में अभियुक्त विकास वर्मा के पास से तीन बम व आकार उर्फ शनी के पास से दो तमंचा मिले हैं। पुलिस का दावा है कि इन्हीं अभियुक्तों के द्वारा सिविल लाइंस में भी दुकान पर बमबाजी की गई थी।

शुक्रवार को मेडिकल चौराहे पर हुई बमबाजी में कुल आठ लोग पकड़े गए हैं। इनमें तीन लोग नाबालिग हैं। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई है। पूछताछ में बताए कि वह चौराहे पर दुकानदारों में भय पैदा करना चाहते थे।बृजेश सिंह, थाना प्रभारी जार्जटाउन

Posted By: Inextlive