ट्रांसपोर्ट नगर में मारपीट के बाद हुई थी मौत पुलिस अफसरों ने सभी को कराया शांत पोस्टमार्टम के बाद करबला के पास शुक्रवार को राजेंद्र कुशवाहा की बॉडी रोड पर रखकर परिजन व लोग जाम लगा दिए. गुरुवार को ट्रांसपोर्ट नगर में गुमटी के विवाद को लेकर कुछ लोगों द्वारा पिटाई के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम बाद पुलिस द्वारा मौत का कारण हार्टअटैक बताया गया है. हालांकि घटना वाले दिन पत्नी अनीता कुशवाहा की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था.


प्रयागराज (ब्यूरो)। खुल्दाबाद एरिया के बेनीगंज निवासी राजेंद्र कुशवाहा की ट्रांसपोर्ट नगर चौकी के पास एक मार्केट है। बताते हैं कि मार्केट के ऊपर राजेंद्र पत्नी व दो बेटे एवं एक बेटी के साथ रहते थे। उनकी मार्केट के सामने एक चाय की गुमटी थी जिसे हटाने को लेकर वह शिकायत नगर निगम से किए थे। शिकायत पर नगर निगम का दस्ता गुमटी हटा दिया, मगर विवाद बढ़ गया। कहते हैं कि इसी बात को लेकर गुरुवार देर शाम मारपीट हुई थी। इस घटना में राजेंद्र की मौत हो गई थी। पत्नी द्वारा पांच लोगों को पर हत्या का आरोप लगाया गया। रिपोर्ट दर्ज कर धूमनगंज पुलिस बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेजी। शुक्रवार को बॉडी का पोस्टमार्टम बाद मौत का कारण हार्टअटैक बताया गया। बॉडी ले जाकर लोग करबला के पास रोड पर जाम लगा दिए। खबर पाते ही फोर्स के साथ पहुंचे शाहगंज सीओ ने सभी को समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद परिजन बॉडी का अंतिम संस्कार किए।बॉडी रखकर लोग नाराजगी जता रहे थे। हालांकि समझाने के बाद वह शांत हो गए और शव का अंतिम संस्कार कर दिए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी देखा नहीं है, पता चला है कि कॉज ऑफ डेथ हार्टअटैक रिपोर्ट में बताया गया है।सत्येंद्र प्रसाद तिवारी, सीओ शाहगंज

Posted By: Inextlive