शरीर में दर्द की बीमारी से परेशान पेंटर दर्शन लाल 48 ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. घटना मंगलवार सुबह करीब नौ बजे पूरामुफ्ती इलाके की है. कमरे में जब घर वालों की नजर पड़ी तो वह चीख पड़े. उसकी बॉडी फांसी के फंदे से लटक रही है. जानकारी होने पर पूरामुफ्ती पुलिस मौके पर पहुंची. छानबीन के बाद पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के वाजिदपुर सल्लाहपुर निवासी पेंटर दर्शन लाल तीन भाइयों में दूसरे नंबर था। बताते हैं कि करीब दो साल वह शरीर में हो रहे दर्द से काफी परेशान था। इस बीमारी के इलाज में उसकी सारी जमा पूंजी खर्च हो चुकी थी। काम भी ठीक से नहीं कर पा रहा था। इन सबके बीच उसके ऊपर तीन बेटे व एक बेटी सहित पत्नी को पालने की जिम्मेदारी थी। बीमारी में उसकी आर्थिक कमजोरी रोड़ा बन गई तो वह परेशान हो गया। मंगलवार सुबह वह उठा तो थोड़ा चिंतित था। उसकी उदासी को लेकर परिजन समझे कि सो कर उठा है शायद इसी लिए ऐसा होगा। सुबह साढ़े आठ बजे वह कमरे में गया और फांसी लगा लिया। पत्नी नाश्ता के लिए बुलाने गई तो फांसी के फंदे से लटक रही बॉडी को देखकर चीख पड़ी। उसकी आवाज सुनकर पहुंचे बच्चे व पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

पूछताछ में पाया गया है कि वह बीमारी और आर्थिक रूप से काफी टूट चुका था। बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। वह पेंटर का काम किया करता था।उपेंद्र प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक पूरामुफ्ती

Posted By: Inextlive