तीन दिन पहले घर से गायब युवक का शव मंगलवार को नैनी थाना क्षेत्र की सीमा पर बीपीसीएल कंपनी के समीप स्थित नाले में मिला. शव औंधे मुंह पानी में पड़ा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दिया था लेकिन पुलिस उन्हें टरका रही थी.


प्रयागराज (ब्यूरो)। नैनी थाना क्षेत्र के शाहजी का पूरा गांव निवासी इमरान खान पुत्र मशरूर खान त्रिवेणी नगर मोहल्ले में वेङ्क्षल्डग की दुकान पर काम करता था। वह बीते शुक्रवार की सुबह घर से काम करने के लिए निकला था। देर शाम तक घर नहीं लौटा, तो स्वजनों ने दुकान पर संपर्क किया। पता चला वह शाम को सात बजे ही दुकान से निकल गया था। रात भर वह घर नहीं पहुंचा था। अगले दिन स्वजनों ने एडीए चौकी पर जाकर पुलिस को तहरीर दिया, लेकिन पुलिस ने लिखापढ़ी नहीं की थी। मंगलवार अपराह्न तीन बजे बीपीसीएल कंपनी के समीप स्थित नाले में युवक का शव पाए जाने की सूचना पर स्वजन मौके पर पहुंचे, तो शव की शिनाख्त शाहजी का पूरा गांव निवासी इमरान खान के रूप में की। पति इमरान की मौत की खबर सुनकर गुडिय़ा बेसुध हो गई। उसके दो बेटी और एक बेटी है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। स्वजनों ने उन्हें तहरीर नहीं दी थी, बल्कि उन्हें जानकारी दी थी।

Posted By: Inextlive