बहुधंधी कृष्ण कुमार केशरवानी 20 की बॉडी सोमवार को घर के अंदर कमरे में फांसी के फंदे पर लटकती हुई मिली. उसका पूरा परिवार रिश्तेदारी में निमंत्रण गया हुआ था. घर पर कृष्ण कुमार व उसके चाचा की फैमिली ही थी. घटना की खबर सुनकर सभी रिश्तेदारी से घर पहुंचे. खबर मिली तो पहुंची पुलिस ने कमरे की छानबीन की. उसके मोबाइल को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है. कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर उसका विवाद चाचा से हुआ था. पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद रिश्तेदार व अन्य हत्या का शक जताते रहे. हालांकि देर रात तक पुलिस को इस तहर की कोई तहरीर नहीं दी गई थी. पुलिस प्रथम दृष्टया मामले को सुसाइड ही मानकर चल रही है. घटना जार्जटाउन एरिया के अल्लापुर नेता नगर चौराहे की है.


प्रयागराज (ब्‍यूराे)।

अल्लापुर नेता नगर चौराहा निवासी कृष्ण कुमार के पिता की मौत हो चुकी है। परिवार में दो भाई और बहन एवं मां ही हैं। बताते हैं कि कृष्ण कुमार कभी सब्जी का ठेला लगाता था तो कभी पानी की सप्लाई का काम किया करता था। रविवार को उसका भाई परिवार के साथ फूलपुर रिश्तेदारी निमंत्रण में गया हुआ था। घर पर अपने हिस्से में वह अकेले ही था। इसी मकान में उसका चाचा भी परिवार के साथ मौजूद थे। सोमवार सुबह उसकी बॉडी कमरे में फांसी के फंदे से लटकती हुई दिखाई गई। बात परिवार वालों तक पहुंची तो सभी भागकर घर पहुंचे। पुलिस बॉडी को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दी। देर रात तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद कृष्ण कुमार के जीजा अनिल केसरवानी की मानें तो हफ्ते भर पहले उसका विवाद चाचा से हुआ था। इस विवाद को देखते हुए कुछ लोग हत्या की भी आशंका जता रहे थे।

परिवारवालों ने सुसाइड करने की बात लिख कर दी है। यदि किसी तरह का कोई शक है तो पोस्टमार्टम में क्लियर हो जाएगा। रिपोर्ट देखने के बाद ही कुछ बता सकते हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी होगा उसकी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

महेश सिंह इंस्पेक्टर शिवकुटी

Posted By: Inextlive