मनसैता नदी के पुराने पुल से रस्सी के सहारे एक युवक की लटक रही देख लोग सन्नाटे में आए. बात फैली तो आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. सभी हत्या या सुसाइड जैसी बात को लेकर चर्चाएं शुरू कर दिए. वाकए की जानकारी पुलिस को दी गई. पब्लिक की सूचना पर पुलिस पहुंची. बॉडी को पुलिस से उतारकर छानबीन शुरू हुई. इस बीच उसकी पहचान शशिकांत यादव 22 के रूप में हुई. यह बात मालूम चली तो पुलिस द्वारा खबर परिजनों को दी गई. उसके मौत की बात पता चली तो परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों के पहुंचे पर पुलिस द्वारा बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेज दी गई. पुलिस द्वारा उसकी मौत का कारण सुसाइड बताया गया है. यह घटना थरवई थाना क्षेत्र की है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। फूलपुर के थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गोरियो निवासी रामजी यादव की कुछ वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। उसका बेटा शशिकांत यादव मां उर्मिला के साथ रह रहा था। बताते हैं कि पिछले कुछ वर्षों से शशिकांत थरवई के कुसूगुर गांव निवासी मौसी सुशीला यादव पत्नी अवधेश कुमार के घर आ गया। मौसी के घर ही रहकर वह पढ़ाई करने लगा। इस वर्ष वह बीए थर्ड इयर में था। रविवार की रात भर सब कुछ ठीक था। शशिकांत मौसी के घर रोज की रह खाना खाया और सो गया। भोर में निकला घर से
बताते हैं कि वह भोर में करीब पांच बजे घर से निकला था। हालांकि वह हर दिन सुबह उठ जाया करता था इस लिए किसी को कोई शक भी नहीं हुआ। पूरा दिन बीत गया और वह लौट कर घर नहीं पहुंचा। इस पर उसके मौसा अवधेश कुमार यादव व मौसी एवं परिवार के अन्य लोगों को चिंता हुई। उसकी मां से फोन पर मौसी ने पूछता तो वे वहां भी नहीं पहुंचा था। तलाश चल ही रही थी कि सोमवार को थाना क्षेत्र के मंसैता नदी पर बने एक पुराने ब्रिज से रस्सी के साथ लटक रही उसकी बॉडी लोगों द्वारा देखी गई। पहचान होने के बाद जानकारी हुई तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। थरवई पुलिस के मुताबिक उसके द्वारा फांसी लगाकर सुसाइड किया गया है। उसका कोई दोस्त एक लड़की के साथ कहीं चला गया था। इसी बात को लेकर परिवार के लोगों ने उसे डांट दिया था। शक है कि इसी से व्यथित होकर वह सुसाइड किया होगा।

बात संज्ञान में है। युवक द्वारा सुसाइड किया गया है। बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद जो भी स्थिति होगी उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।अभिषेक अग्रवाल, एसपी गंगापार

Posted By: Inextlive