तालाब में मिली मां संग तीन बच्चों की बॉडी
लालापुर में हुई घटना से लोग स्तब्ध, रविवार को पानी से निकाली गई बॉडी
हत्या या सुसाइड को लेकर उहापोह में रहे लोग, आज होगा पोस्टमार्टमPRAYAGRAJ: नाबालिग दो बेटियों और एक बेटे के साथ रेनू देवी (30) की बॉडी रविवार को तालाब में मिलने से सनसनी फैल गई। हैरतंगेज यह वारदात सुन तालाब पर लोगों की भीड़ लग गई। जानकारी हुई तो लालापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों की मदद से चारों की बॉडी को एक-एक करके पानी से बाहर निकाला गया। मां संग तीन बच्चों की बॉडी देख लोगों का कलेजा कांप उठा। मौत की वजह सुसाइड या हत्या को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई। मौके पर पहुंचे मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते रहे। हालांकि ससुराल पक्ष की तरफ सुसाइड सुसाइड की बात कही गई। आरोप प्रत्यारोप के बीच पुलिस ने चारों की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। समय से पंचनामा न पहुंच पाने की वजह से पोस्टमार्टम नहीं हो सका। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति क्लियर होगी। फिलहाल पुलिस पारिवारिक कलह के चलते महिला द्वारा बच्चों संग सुसाइड की बात कही जा रही है।
मायके वाले लगाए हत्या का आरोपलालापुर इलाके के बसहाई गांव के पास माइंस खदान के गड्डे में बारिश का पानी भरा हुआ है। मौजूदा समय में लोग इस गहरे गड्डे को तालाब कहते हैं। इसी तालाब में क्षेत्र के बसहाई गांव निवासी शिव कुमार की पत्नी रेनू तीन बच्चों कल्पना (15), सरोज उर्फ कल्लू (10) और गोलू (09) की रविवार सुबह बॉडी मिली। एन रक्षा बंधन के दिन बच्चों संग तालाब में मां की बॉडी मिलने से गांव के लोग सन्नाटे में आ गए। सबसे पहले महिला उसके बाद दोनों बेटियों की बॉडी मिली। चूंकि बेटा गोलू नजर नहीं आ रहा था लिहाजा शक लोगों को को शक हुआ। पुलिस ग्रामीणों के साथ तालाब में उसे भी खोजती रही। करीब दो घंटे बाद तालाब से गोलू की बॉडी भी बरामद हुई। तीन बच्चों संग मां की बॉडी तालाब में मिलने की खबर सुन ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सभी चारों की मौत को लेकर आशंकित रहे। जानकारी होने पर पहुंचे मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाना शुरू कर दिया। इस आरोप से माहौल गर्म हो गया। मायके वाले हत्या तो ससुराल पक्ष के लोग बच्चों संग सुसाइड बताते रहे। देर शाम तक तालाब में चारों की बॉडी मिलने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। पंचनामा पोस्टमार्टम हाउस न पहुंच पाने के कारण रविवार को बॉडी का पोस्टमार्टम नहीं हुआ। सोमवार को पोस्टमार्टम बाद ही हत्या या सुसाइड की बात कंफर्म हो सकेगी। फिलहाल पूछताछ और छानबीन के आधार पर पुलिस महिला द्वारा बच्चों संग सुसाइड मान रही है।
रात में रेनू का हुआ था विवाद किसी बात को लेकर शनिवार की रात रेनू का ससुरालियों से विवाद की बात सामने आई है। तफ्तीश में पुलिस को मालूम चला कि इसी विवाद के बाद वह बच्चों के साथ रात में ही घर से निकल गई थी। इस आधार पर माना जा रहा है कि पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला दो बेटियों व एक बेटे संग तालाब में कूदकर सुसाइड कर ली। हालांकि ससुराल पक्ष के लोग इस बात से इत्तेफाक नहीं रख रहे। वह सास, व ससुर पर प्रताडि़त करने जैसे आरोप देर रात तक लगाते रहे। रेनू का पति शिव कुमार प्राइवेट काम करता है। हालात उठा रहे सुसाइड पर सवाल तीन बच्चों के साथ तालाब में कूद कर मां द्वारा सुसाइड की बात किसी के गले से नीचे नहीं उतर रही है। लोगों के जेहन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। कहा जा रहा कि उसकी दोनों बेटियों में एक 15 तो दूसरी 10 वर्ष की थी।बेटा भी नौ साल है। बेटा न सही पर बेटियां इतनी समझदार थीं कि उन्हें लेकर तालाब में तीस वर्षीय रेनू के लिए छलांग लगाना आसान नहीं था।
बच्चों की उम्र इतनी थी कि रेनू तीनों दबोच कर छलांग नहीं लगा सकती। मान लिया जाय कि वह एक-एक कर पहले बच्चों को तालाब में फेकने के बाद खुद छलांग लगाई होगी। फिर प्रश्न उठता है कि ऐसा होता तो बच्चे शोर मचाते या फिर कोई भाग जरूर जाता। कम से कम बेटियां तो भागती हीं। खैर लोग आशंका या सवाल चाहे जो उठाएं। हर सवाल का जवाब अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मिल सकेगा। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि रेनू का पति शिव कुमार घटना के वक्त नैनी के एक शैक्षणिक संस्थान में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी पर था। पूछताछ में मालूम चला है कि शनिवार रात महिला का परिजनों से विवाद हुआ था। पारिवारिक कलह से सुसाइड की बात सामने आई है। बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजी गई है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मनीष त्रिपाठी, थाना प्रभारी लालापुर