करछना गौहनिया मार्ग पर लोगों ने किया चक्काजामघरवालों ने किशोर की हत्या का लगाया आरोपमौके पर पहुंची पुलिस ने समझाकर मामला कराया शांत

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। दो दिन से लापता किशोर साहिल की बॉडी शनिवार दोपहर झाडिय़ों में मिली। गांव के पास झाडिय़ों में साहिल की बॉडी मिलने से गांव वालों में आक्रोश फैल गया। मौके पर गांव वालों की भीड़ इक_ा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को लगा कि मामला शांत हो जाएगा, मगर घटना से आक्रोशित गांव वालों ने करछना गौहनिया मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। जाम की वजह से सैकड़ों वाहन फंस गए। चक्काजाम से पुलिस के हाथ पांव फूल गए। पुलिस ने समझाबुझाकर शांत कराने का प्रयास किया, मगर लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा था। पुलिस ने जल्द ही मामले के खुलासे का अश्वासन दिया, इसके बाद लोगों का गुस्सा ठंडा हुआ। पुलिस ने लोगों को शांत करा कर जाम खुलवाया। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

तालाब के पास झाडिय़ों में मिली बॉडी
घूरपुर थाना क्षेत्र के हथिगन गांव निवासी होरी लाल मजदूरी करता है। उसक बेटा साहिल पांचवी का छात्र था। दो दिन पहले 18 जनवरी की रात वह घर के पास से लापता हो गया। परिवार वालों ने काफी खोजबीन किया मगर वह नहीं मिला। जैसे तैसे रात गुजर गई। दूसरे दिन सुबह 19 जनवरी को होरी ने बेटे की गुमशुदगी घूरपुर थाने में दर्ज कराई। शनिवार दोपहर में गांव से करीब दो सौ मीटर दूर तालाब के पास झाडिय़ों में साहिल की बॉडी मिली। बॉडी के पास कुत्तों का झुंड था। यह देख उधर से गुजरे लोगों ने पास जाकर देखा। वहां साहिल की बॉडी थी। हल्ला मचा तो गांव वाले जुट गए। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने पहुंचकर बॉडी कब्जे में ले लिया। इसके बाद बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम से दोनों तरफ वाहनों की भीड़ जमा हो गई।

किसी से नहीं है दुश्मनी
चक्काजाम के दौरान पुलिस ने होरी लाल से घटना को लेकर जानकारी ली। होरी लाल ने पुलिस को बताया कि उसकी गांव में किसी से रंजिश नहीं है।

जाम में फंस गए सैकड़ों वाहन
करछना गौहनिया मार्ग पर चक्काजाम से सैकड़ों वाहन जहां तहां खड़े हो गए। ग्रामीणों की भीड़ देख वाहन सवार लोग अनहोनी की आशंका से सहम गए। हालांकि कुछ देर में कई थानों की पुलिस आ गई। जिस पर जाम में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली।

मृतक किशोर की बॉडी पर किसी तरह की चोट नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। परिजन भी किसी से दुश्मनी की बात पर इंकार कर रहे हैं। जांच की जा रही है।
दिनेश सिंह, कार्यवाहक थानाध्यक्ष घूरपुर

खेत में मिली युवती की बॉडी
एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के इंगुआ काठगांव के पास खेत में एक पच्चीस वर्षीय युवती की बॉडी मिली। चेहरे पर चोट के निशान पाए गए। युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है। युवती की बॉडी कई दिन पुरानी बताई जा रही है। पुलिस ने बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।

Posted By: Inextlive