जल पुलिस और एनडीआरएफ ने चलाया सर्च आपरेशन15 किलोमीटर एरिया में खोजा जा रहा था शिक्षक को

प्रयागराज ब्यूरो । शास्त्री ब्रिज से गंगा में कूदने वाले शिक्षक की बॉडी दूसरे दिन शनिवार शाम को मिल गई। शनिवार को दिन भर शिक्षक को खोजने के लिए जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू करती रही। शाम को शिक्षक की बॉडी चटकहना गांव के पास मिली। बॉडी मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने बॉडी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये है मामला
प्रतापगढ़ के भवरी राजापुर के रहने वाले करुणा शंकर शुक्ला गांधी इंटर कालेज पटेल नगर में अर्थशास्त्र के प्रवक्ता थे। वह अपनी पत्नी माधवी शुक्ला और दो बच्चों के साथ नसीरापुर सरायइनायत में रहते थे। दो महीना से स्कूल में वेतन को लेकर प्रवक्ता करुणा शंकर शुक्ला का प्रिंसिपल से विवाद चल रहा है। शुक्रवार सुबह प्रवक्ता करुणाशंकर शुक्ला ने अपने हाथ की नस काट ली। जिस पर पत्नी माधवी शुक्ला प्रवक्ता को पास के अस्पताल ले गईं। वहां पर प्रारंभिक उपचार के बाद ई रिक्शा से माधवी अपने पति करुणाशंकर को लेकर एसआरएन अस्पताल जा रही थीं।

अचानक लगा दी छलांग
शास्त्री ब्रिज पर बीचो बीच जब ई रिक्शा पहुंचा तो प्रवक्ता करुणा शंकर शुक्ला ने ई रिक्शा को रुकवा दिया। वह ई रिक्शा से उतरे इसके बाद अचानक ब्रिज की रेलिंग पर चढ़कर छलांग लगा दी। यह देख पत्नी माधवी बदहवाश हो गईं। वह रोने चिल्लाने लगीं।

बहुत गहरे पानी में कूदे शिक्षक
घटना की सूचना मिलते ही जल पुलिस के प्रभारी जर्नादन साहनी अपनी टीम के साथ ब्रिज के नीचे बीचो बीच पहुंच गए। टीम के साथ मौजूद गोताखोरों के अलावा प्रभारी जर्नादन साहनी ने भी गंगा में गोता लगाया। मगर गंगा का जलस्तर बढ़ा होने और धारा की रफ्तार तेज होने से शिक्षक का कोई पता नहीं चला। शुक्रवार को शाम तक रेस्क्यू चलता रहा। इसके बाद शनिवार सुबह से जल पुलिस के अलावा एनडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू करती रही। टीम ने शास्त्री ब्रिज से लेकर छतनाग के आगे पांच किलोमीटर तक रेस्क्यू किया, मगर गहरे पानी की वजह से शिक्षक को खोजा नहीं जा सका। मगर शाम को सूचना मिली कि औद्योगिक थाना एरिया के चटकहना गांव के पास गंगा किनारे एक बाडी उतराई हुई झाड़ी में फंसी में है। पुलिस ने जाकर शिनाख्त किया तो बॉडी शिक्षक की थी।


शिक्षक ने ब्रिज से जहां पर छलांग लगाई है, वहां पर पानी करीब चालीस फीट गहरा है। गंगा का जल स्तर बढ़ा हुआ है और धारा की रफ्तार भी तेज है। ऐसे में बड़े एरिया में कई टीम लगाकर शिक्षक को खोजने का प्रयास किया जा रहा था, शाम को चटकहना गांव के पास शिक्षक की बॉडी मिल गई।
जर्नादन साहनी, प्रभारी जल पुलिस

Posted By: Inextlive