चौथे दिन मिली गंगा में डूबे छात्र की बॉडी
प्रयागराज (ब्यूरो)। तेलियरगंज टीबी हॉस्पिटल में तैनात डॉ। कामराज मूल रूप से प्रतापगढ़ जनपद स्थित कटरागुलाब सिंह रहने वाले हैं। यहां पोस्टिंग के बाद पिछले कई वर्षों से शिवकुटी में मकान बनवा कर परिवार के साथ रहते हैं। बताते हैं कि परिवार में उनकी एक बेटी और इकलौता बेटा अभिराज था। अभिराज पास के स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ रहा था। शनिवार को वह दोस्तों संग शिवकुटी कोटेश्वर घाट जा पहुंचा। यहां सभी अचानक गंगा में स्नान करने लगे। नहाते वक्त अभिराज अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। यह देख साथ रहे उसे दोस्त शोर मचाने लगे। मगर आसपास किसी के न होने से उन्हें मदद नहीं मिल सकी और अभिराज गंगा के तेज बहाव में पानी के साथ बह गया। बात डॉक्टर व परिवार के अन्य सदस्यों को मालूम चली तो भागकर घाट पहुंचे। पुलिस पहुंची और गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की। मगर पिछले तीनों दिनों से उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। पुलिस रोज दो टीमें गठित कर उसकी तलाश में सर्च आपरेशन चला रही थी। मंगलवार को चलाए गए सर्च ऑपरेशन में टीम झूंसी तक जा पहुंची। यहां गंगा नदी में अभिराज की बॉडी गोताखोर बरामद कर लिए। बॉडी मिलने की खबर सुन उसके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पोस्टमार्टम बाद बॉडी लेकर परिजन घर चले गए।