शुक्रवार को संगम में स्नान के दौरान डूब गये थे दोनो


प्रयागराज ब्यूरो । जल पुलिस, एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम ने शनिवार को कई घंटे की मशक्कत के बाद संगम में डूबे 19 वर्षीय छात्र अमन वर्मा की लाश को खोज निकाला। बेटे के शव को देखकर पिता कृष्ण कुमार फफक पड़े। उधर, दूसरे छात्र संदीप गुप्ता की तलाश चल रही है।पांच छात्र साथ गये थे गंगा स्नान को
बताया गया है कि सुल्तानपुर जिले के चूरमा गांव निवासी अमन वर्मा ईश्वर शरण डिग्री कालेज में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। वह पिछले दो साल से किराए का कमरा लेकर रह रहा था। उसी कालेज में सुल्तानपुर के बिरौता गांव निवासी संदीप गुप्ता भी पढ़ता है। शुक्रवार शाम दोनों छात्र अपने तीन साथियों के साथ संगम स्नान करने के लिए गए थे। सभी लोग स्नान कर रहे थे, मगर अमन व संदीप अरैल घाट की तरफ चले गए और गहरे पानी में डूब गए। साथियों की चीख-पुकार सुन जल पुलिस के जवान और गोताखोर पानी में कूद पड़े, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। कुछ देर बाद दारागंज पुलिस मौके पर पहुंची और साथी छात्रों से पूछताछ की। शनिवार को एडीआरएफ, जल पुलिस और गोताखोरों की टीम ने दिनभर सर्च आपरेशान चलाया। प्रभारी जल पुलिस ने बताया कि अमन का शव अरैल घाट की तरफ से बरामद कर लिया गया है। संदीप की तलाश चल रही है। उधर, इंस्पेक्टर दारागंज आशीष भदौरिया का कहना है कि कृष्ण कुमार ने अमन की पहचान की है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद परिवार वालों को शव सौंप दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive