लापता युवती की तालाब में मिली बॉडी
पंद्रह अगस्त को झूंसी में भाई की तहरीर पर दर्ज हुआ बहला कर ले जाने का केस
PRAYAGRAJ: बजहा गांव के पास सोमवार को अंकिता मिश्रा (20) की बॉडी तालाब में मिली। लापता होने के दो दिन बाद मिली बॉडी की पहचान परिवार वालों ने की। सूचना पर पहुंची झूंसी पुलिस ने बॉडी को बाहर निकलवाया। उसकी चीभ बाहर देख लोग उसकी मौत को लेकर आशंकाए जताने लगे। पुलिस द्वारा बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजी गई। बताया कि रिपोर्ट में मौत की वजह डूबने से बताई गई है। चौदह अगस्त को हुई थी लापताझूंसी के बजहा निवासी अखिलेश मिश्र की बेटी अंकिता 14 अगस्त को रहस्यमय तरीके से लापता हो गई। काफी खोजबीन व तलाश के बावजूद उसका कुछ पता नहीं चला। भाई अभिषेक द्वारा झूंसी थाने में तहरीर दी गई। तहरीर में वह शक जाहिर किया कि बहन को बहला फुसला कर ले जाया गया है। उसकी तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ पंद्रह अगस्त को पुलिस मुकदमा दर्ज कर ली। इसी बीच सोमवार को उसकी बॉडी गांव के पास तालाब में दिखाई दी। तालाब में उतरायी हुई युवती की बॉडी देख ग्रामीण सन्नाटे में आ गए। मामले की खबर पुलिस को दी गई। खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया। पुलिस पहुंची और बॉडी तालाब से बाहर निकलवाई। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजा तो देर शाम रिपोर्ट में मौत का कारण डूबना बताया गया। हालांकि यह बात गांव किसी गले से नीचे नहीं उतर रही है। मामले में परिवार के लोग भी चुप्पी साधे हुए हैं।
युवती के भाई ने शक जताया था कि उसे बहला फुसला कर ले जाया गया है। झूंसी में उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज है। सोमवार को बॉडी गांव के पास तालाब में मिली है। पोस्टमार्टम में मौत की वजह डूबना पाया गया है। फिर भी एहतियात के तौर पर जांच करवाई जा रही है। कुलदीप सिंह, एसपी प्रोटोकॉल/प्रभारी गंगापार