होलागढ़ के युवक का सोरांव हाइवे पर मिला शव
मां ने सीओ को प्रार्थना पत्र देकर बहू पर लगाया हत्या का आरोप
भाई ने सड़क दुर्घटना में मौत होने की दर्ज कराई रिपोर्ट सोरांव थाना क्षेत्र के डीहा गांव के सामने हाइवे पर मंगलवार सुबह एक युवक का शव मिला। उसी पहचान 28 वर्षीय रोहित कुमार उर्फ बबलू पुत्र मन्ने सरोज निवासी कोहारन का पूरा चौबारा थाना होलागढ़ के रूप में हुई। मृतक की मां ने सीओ को प्रार्थना पत्र देकर अपनी बहू पर ही हत्या का आरोप जड़ दिया। हालांकि, पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर सड़क दुर्घटना में मौत होने की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि जो तहरीर मिली थी, उसी के मुताबिक कार्रवाई की गई है। स्थानीय लोगों ने दी थी सूचनाडीहा गांव के सामने हाइवे पर मंगलवार सुबह लोगों ने एक युवक को खून से लथपथ देखा तो पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में एंबुलेंस पहुंची और युवक को अस्पताल ले गई, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुछ घंटे बाद कुछ लोग सोरांव थाने पहुंचे और शव की पहचान रोहित कुमार के रूप में की। उसकी मां रीता उर्फ गोड़हिन ने अपनी बहू पर हत्या का आरोप लगाते हुए सीओ कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया। कहा कि उसके पुत्र को कई बार उसकी बहू जान से मारने की धमकी दे चुकी थी। सोमवार शाम को उसका बेटा घर से निकला था। उसने बताया कि मंगलवार सुबह गांव के लोगों ने वाट्सएप पर उसकी सड़क पर लहूलुहान पड़ी फोटो दिखाई तो उसे जानकारी हुई। उधर, मृतक के भाई अनिल ने सोरांव थाने में किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष सोरांव सुनील कुमार सिंह का कहना है कि मृतक के भाई की तहरीर पर दुर्घटना में मौत होने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। दूसरी कोई तहरीर नहीं मिली है। मामले को लेकर सीओ से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।