रोड पर मिली बॉडी, हत्या या एक्सीडेंट
प्रयागराज (ब्यूरो)। दिव्यांग अरविंद मांडा थाना क्षेत्र के भारतगंज गांव का निवासी था। बताते हैं कि अरविंद बचपन से ही कोरांव एरिया के कुसफरा निवासी मामा रामसजीवन के यहां रहता था। गुरुवार रात लगभग आठ बजे अकेले घर से निकला था। लौटकर काफी देर तक जब घर पहुंचा तो उसके मामा परिजनों को चिंता होने लगी। सभी उसकी तलाश में जुट गए। गांव व आसपास के एरिया में तलाश की गई। मगर उसका कुछ पता नहीं चल सका। रात करीब दो बजे रामसजीवन लघुशंका करने उठे तो घर से थोड़ी दूरी पर रोड किनारे खून से लथपथ किसी बॉडी देख वह सन्न रह गया। बात घर वालों को बताया और टार्च से बॉडी की तरफ रोशनी किया। रोशनी बॉडी के चेहरे पर पड़ी तो वह चीख पड़ा। उसकी आवाज सुनकर घर के लोग व पड़ोसी दौड़ पड़े। मौके पर पहुंचे तो देखा गया कि बॉडी अरविंद की थी। जानकारी कोरांव थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस द्वारा युवक की मौत का कारण एक्सीडेंट बताया गया। यह सुनते ही परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गए। परिजन युवक की हत्या करके बॉडी फेके जाने की बात करने लगे। इस पर पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो तहरीर मिलेगी उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल प्रथम दृष्टया युवक की मौत हादसे से ही लग रही है।
युवक की रोड किनारे बॉडी मिली है। परिजनों की आशंका पर बॉडी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद जो भी स्थिति होगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।सौरभ दीक्षित, एसपी गंगापार