दुर्गध आने की सूचना पर पहुंचे बेटे ने पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार

नवाबगंज एरिया में कमरे के अंदर शुक्रवार रात महिला लगाई फांसी

PRAYAGRAJ: शिवकुटी के न्यू महंदौरी में असद अहमद के घर से शनिवार को दुर्गध आ रही थी। दुर्गध से परेशान लोग उस घर में पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। मोहल्ले के लोगों ने जानकारी उसके बेटे अनस को दी। बेटे के पहुंचने पर दरवाजा तोड़ा गया तो असद अहमद की बॉडी कमरे में फांसी के फंदे से लटक रही थी। यह देख सभी सन्नाटे में आ गए। जानकारी पर मेहंदौरी चौकी इंचार्ज भी जा पहुंचे। उसके बेटे ने पिता की बॉडी का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया। इसी तरह शुक्रवार रात नवाबगंज एरिया में आशा देवी (30) ने भी सुसाइड कर लिया।

मां संग ननिहाल में रहता था बेटा

असद की शादी प्रतापगढ़ जिले में हुई थी। बताते हैं कि कुछ वर्षो से मृतक की पत्‍‌नी बेटे अनस के साथ मायके ही रहती थी। न्यू मेहंदौरी में असद अहमद अकेले रहा करता था। शनिवार को उसके घर के से दुर्गध आने लगे। परेशान लोग देखने गए तो दरवाजा अंदर से बंद था। बेटा अनस मां के साथ ननिहाल से घर पहुंचा। दरवाजा तोड़ा गया तो असद की बॉडी कमरे में फांसी के फंदे से लटक रही थी। इसी तरह नवाबगंज के मधेशा गांव में आशा देवी पत्‍‌नी राज कुमार की बॉडी शनिवार को कमरे में फांसी के फंदे पर लटकती हुई मिली। नवाबगंज पुलिस के मुताबिक वह शुक्रवार रात सुसाइड की थी।

सुसाइड करने वाले की हुई पहचान

करेली एरिया में बबूल के पेड़ से शुक्रवार को लटकती हुई मिली बॉडी मो। आसिफ (22) की थी। शनिवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने उसकी पहचान की। वह क्षेत्र के 60-फीट रोड निवासी समसुल इस्लाम की पहली बीवी का बेटा था। तीन भाइयों में दूसरे नंबर रहे आसिफ की एक बहन भी है। कुछ वर्ष पूर्व मां की मौत के बाद पिता ने चंदा बीबी से शादी कर ली। चंदा की भी कुछ दिन पूर्व मौत हो गई। इसके बाद से ही वह डिप्रेशन में था।

दुर्गध से यह जान पड़ता है कि वह कमरे में तीन चार दिन पहले फांसी लगाया था। बेटे द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इंकार पर पंचनामा बाद बॉडी से सौंप दी गई है।

महेश सिंह, इंस्पेक्टर शिवकुटी

Posted By: Inextlive