संगम में डूबे दो और छात्रों की मिली बॉडी
प्रयागराज (ब्यूरो)। कानपुर देहात के भोगनीपुर थानांतर्गत समयामऊ निवासी हिमांश सचान उर्फ हनी (18) पुत्र विवेक, प्रणव दुबे (16) पुत्र योगेश दुबे निवासी रेहठू, हंडिया, अमन कुशवाहा (17) पुत्र राजीव कुमार निवासी पकरी मोतिहा, उतरांव और मनीष सिंह निवासी बस्ती मंगलवार देर रात संगम घूमने गए थे। मनीष को छोड़कर तीनों संगम स्नान करने लगे। करीब एक घंटे तक जब वह नहीं आए तो मनीष ने आसपास खोजना शुरू किया। कुछ पता नहीं चलने पर नाविकों को बताया और फिर जल पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने तीनों का पता लगाना शुरू किया। बुधवार अपराह्न अमन की बॉडी बरामद कर लिया गया था। गुरुवार सुबह से हनी और प्रणव की तलाश शुरू हुई। टीम अरैल की तरफ बढ़ी और जब यहां खोजबीन की गई तो हनी और प्रणव की बॉडी मिल गया।
बिलख पड़े परिजन
बॉडी को नदी से बाहर लाया गया तो मृतकों के स्वजन बिलख पड़े। जोर-जोर से चीख पुकार की आवाज से हर किसी का कलेजा दहल गया। घाट पर जुटे भीड़ के लोग भी सहम गए। दारागंज पुलिस ने मृतकों के स्वजनों को ढांढस बंधाते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की। बता दें कि हनी आइईआरटी की तैयारी करता था। वह सोबहतियाबाग में रहने वाले रिश्तेदार दीपांकर सचान की कोचिंग में पढ़ता था। दीपांकर के ही मकान में किराए पर कमरा लेकर रहता था। इसी मकान में प्रणव, अमन भी किराए पर रहते थे। प्रणव ने इसी वर्ष 10वीं की परीक्षा दी थी और यहां आकर कोचिंग कर रहा था। वहीं, अमन ने इंटर की परीक्षा देने के बाद यहां कोचिंग में प्रवेश लिया था।