बाहर रेस्टोरेंट का बोर्ड लगाकर संचालक अंदर खुलेआम धुआं का कारोबार कर रहा था. सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर रेस्टोरेंट संचालक सहित हुक्का पी रहे कुल सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया. मौके से हुक्का व कई पानी सहित आदि सामान बरामद किए गए हैं.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। नैनी एरिया के अरैल मोड़ निवासी कलीमउद्दीन का बेटा नावेद क्षेत्र में अलादीन नामक रेस्टोरेंट चलाता है। प्रतिष्ठान के बाहर वह अलादीन रेस्टोरेंट का बोर्ड लगा रखा है। मगर उसके अंदर खाने की टेबल पर हुक्का सर्व किया जाता था। इलाके के दर्जनों युवा यहां हुक्का पीने के लिए मंडराते रहते हैं। यह जानकारी होते ही नैनी पुलिस एक्टिव हो गई। छानबीन में प्राप्त सूचना सच साबित हुई। सोमवार को नैनी पुलिस को सूचना मिली कि रेस्टोरेंट में कई युवक हुक्का पी रहे हैं। तुरंत पुलिस द्वारा उस रेस्टोरेंट में छापे मारी की गई। इस कार्रवाई में रेस्टोरेंट संचालक प्रतिष्ठान मौजूद था। उसके अतिरिक्त इमरान पुत्र निजामुद्दीन निवासी पूरा फतेह मोहम्मद नैनी, विनय कुमार यादव पुत्र उदय पाल निवासी एडीए कॉलोनी नैनी, अनुज मिश्रा पुत्र अजय प्रसाद मिश्रा निवासी कुंवर पट्टी थाना मेजा व कपिल निषाद पुत्र लल्लू निषाद निवासी अम्बेडकर नगर थाना नैनी, आमिर खां पुत्र इशरार खां निवासी मानीउमरपुर थाना मऊआइमा शामिल रहे। पूछताछ में अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वह रोज यहां सुबह व शाम हुक्का पीने के लिए आते थे। रेस्टोरेंट कम हुक्काबार से इस तरह कुल सात लोग गिरफ्तार किए गए। जिसमें छह लोग ऐसे थे जो हुक्का पीते हुए मिले। इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया।

मौके से बरामद मिले सामान
गिरफ्तार किए गए इन हुक्का के शौकीनों पास से एक हुक्का, सात अदद पाइप, दो डिब्बा फ्लेवर फ्रूट, दो डिब्बा फ्लेवर तम्बाकू व दो डिब्बा फ्लेवर सादा सहित आदि चीजें बरामद हुई है। इतना ही नहीं अंदर से आठ छोटी सिगड़ी व उसे जलाने के अन्य सामान भी मिले हैं। इन सारे सामानों को कब्जे में पुलिस ने ले लिया है।

रेस्टोरेंट में चल रहे हुक्काबार की जानकारी मुखबिर के जरिए मिली थी। टीम लगाकर छापेमारी की कार्रवाई की गई। हुक्का पीते हुए छह ग्राहक और रेस्टोरेंट संचालक गिरफ्तार किया गया।
सुरेंद्र कुमार वर्मा, थाना प्रभारी नैनी

Posted By: Inextlive