नेहरू पार्क के जंगल में हुई मुठभेड़ कई राउंड हुई फायरिंग इंस्पेक्टर राजेश मौर्या के हाथ में लगी गोली


प्रयागराज ब्यूरो । राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके सरकारी गनर की दिनदहाड़े हत्या करने वाले बदमाश अरबाज को पुलिस ने ढेर कर दिया है। धूमनगंज थाना क्षेत्र स्थित नेहरू पार्क के जंगल में अरबाज ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग वह ढेर हो गया। गोली लगने से इंस्पेक्टर धूमनगंज राजेश कुमार मौर्या एसओजी प्रभारी चोटे आई हैं। इंस्पेक्टर के हाथ से ब्लड निकलता रहा लेकिन वह मुस्तैदी के साथ डटे रहे। पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से आम जनता के बीच चर्चा का विशेष बना रहा। वहीं इंस्पेक्टर की बहादुरी की भी चर्चा सोशल मीडिया पर होती रही। एनकाउंटर की सूचना पूरे प्रदेश में आग की तरफ फैल गई। लोगों ने अपने-अपने हिसाब से पंच लाइनों के साथ एनकाउंटर की जानकारी शेयर की। सबसे बड़ी बात यह है कि जब मुठभेड़ में ढेर बदमाश को एसआरएन अस्पातल में स्ट्रेचर पर लेकर उतारा जा रहा था। तब उस वक्त घायल इंस्पेक्टर खुद जुटे हुये थे। उनके हाथ से ब्लड निकलता व हालत बिगाड़ देख फौरन दूसरा स्ट्रेचर मंगवाया गया। अभी फिलहाल इंस्पेक्टर खतरे से बाहर है।

Posted By: Inextlive