पीएम प्रोग्राम के मद्देनजर सिटी में भी भीड़ होने की संभावना के मद्देनजर एडवाइजरी जारीप्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए शहर में भी भीड़ बढऩे की संभावना है. इसलिए बेवजह न तो शहर में निकलें और न ही झूंसी व परेड साइड की तरफ जाएं. क्योंकि प्रदेश भर से आने वाली विभिन्न योजनाओं की महिला लाभार्थी प्रोग्राम में शामिल होंगी. वीआईपी अफसर और कार्यकर्ताओं व विधायकों की जो भीड़ होगी वह अलग. इस तरह पीएम के प्रोग्राम में कुल करीब तीन लाख के आसपास की भीड़ होगी. ऐसे में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का धड़ाम होना करीब तय है. शायद इसीलिए ट्रैफिक पुलिस ने पब्लिक से अपील की है. कहा है कि रूट डायवर्जन का ख्याल रखें और ट्रैफिक कंट्रोल में सहयोग दें.


प्रयागराज (ब्यूरो)। ट्रैफिक पुलिस द्वारा पहले ही बताया जा चुका है कि 21 तारीख को सभी छोटे व बड़े प्राइवेट वाहन झूंसी साइड व नए पुल की तरफ नहीं जा सकेंगे। शहर से झूंसी व वाराणसी के लिए तेलियरगंज फाफामऊ सहसों के रूट का इस्तेमाल करें। क्योंकि प्रधानमंत्री के प्रोग्राम में बाहर से आने वाली भीड़ व गाडिय़ों को शास्त्री एवं नैनी नए यमुना ब्रिज से परेड तक पहुंचाया जाएगा। ऐसे में झूंसी साइड व नए यमुना पुल पर ट्रैफिक का प्रेशर काफी रहेगा। प्रोग्राम में आने वाली महिला लाभार्थियों की गाड़ी को ही पास कराने में जिम्मेदारों को पसीना छूटेगा। हालांकि डायवर्जन का पालन कराने के लिए सोमवार शाम से ही सख्ती बढ़ा दी गई है। देर शाम ट्रैफिक पुलिस द्वारा अपील के साथ नए चिन्हित वाहन पार्किंग स्थलों की जानकारी दी गई।

मण्डलवार बनाई गई पार्किंग


एसपी ट्रैफिक ने कहा कि प्रयागराज मण्डल के आने वाले लाभार्थियों की गाडिय़ों को बड़े हनुमान मंदिर के पास पार्क कराई जाएगीगोरखपुर व सहारनपुर मण्डी से प्रोग्राम में आने वाली गाडिय़ों के लिए गल्ला मण्डी दारागंज में जगह दी गई है।बस्ती मण्डल के वाहनों की पार्किंग पांटून पुल कार्यशाला ट्रैफिक पुलिस लाइन काली सड़क के बांयी तरफ होगी

वाराणसी व देवी पाटन, बरेली , आजमगढ़ एवं अयोध्या, चित्रकूट धाम, मेरठ, लखनऊ, आगरा, कानपुर, अलीगढ़, मुरादाबाद, झांसी, मीरजापुर मण्डल की गाडिय़ां परेड ग्राउंड 17 नंबर प्लाट में पार्क होंगीअफसर, पुलिस व पत्रकारों की पार्किंगइसी के साथ पुलिस प्रशासनिक अफसरों एवं पत्रकारों की गाडिय़ों के लिए भी अलग से पार्किंग इंतजाम किए गए हैं। कहा गया है कि पुलिस व प्रशासन अफसर एवं पत्रकारों की गाडिय़ां काली सड़क के दाहिने चिन्हित पार्किंग स्थल में पार्क होंगी। ड्यूटी में जाने वाले पुलिस कर्मचारी अपनी बाइक हर्षवद्र्धन चौराहे के पास तिरंगा पार्क में खड़ी करेंगे। पार्किंग स्थलों पर भी पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। ताकि गाडिय़ों को खड़ी करने में किसी को भी कोई दिक्कत नहीं हो।हर किसी के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। इन पार्किंग स्थलों पर भी पुलिस की ड््यूटी लगाई जाएगी। पूर्व में जारी डायवर्जन सख्ती से लागू होंगे। प्रोग्राम की वजह से सिटी में भीड़ बढ़ सकती है। लिहाजा बेवजह लोग नहीं घूमे तो ही बेहतर।अरुण कुमार दीक्षित, एसपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive