प्रयागराज यार्ड रिमाडङ्क्षलग का शुरु हुआ कार्य महाकुंभ से पहले जंक्शन पर सुविधाएं और लाइनों का बदलेगा स्वरूप लंबे समय से इंतजार किये जा रहे प्रयागराज यार्ड रिमाडङ्क्षलग का कार्य आखिर कार सोमवार से शुरु हो गया. सुबह साढ़े दस बजे से शाम साढ़े चार बजे तक कार्य चला. जिसके चलते छह घंटे जंक्शन से प्रयाग व रामबाग का रूट ब्लाक रहा. इस दौरान तीन ट्रेनों का रूट बदला गया जबकि दो ट्रेनों को रोकर चलाया गया. ब्लाक के बीच रेलवे टीम ने प्वाइंट नंबर 277 ए को नया लगाया गया. जबकि ङ्क्षसगल स्लिप डायमंड क्राङ्क्षसग को बदला गया.


प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रयागराज यार्ड रिमाडङ्क्षलग का कार्य सोमवार से शुरु होने से छह घंटे जंक्शन से प्रयाग व रामबाग का रूट ब्लाक रहा। ब्लाक के दौरान 15160/59 दुर्ग -छपरा, 11071 लोकमान्य तिलक -वाराणसी, 15018 गोरखपुर -लोकमान्य तिलक, 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक प्रभावित रही। एनसीआर के सीपीआरओ डा। शिवम शर्मा ने बताया कि प्रयागराज यार्ड रिमाडङ्क्षलग का कार्य कई चरणों में पूरा होगा। इसके लिए पूरा प्लान बनाया गया है। उसी अनुसार कार्य को किया जा रहा है।

यार्ड रिमाडङ्क्षलग में क्या होगा - निरंजन डाट पुल (अंडर पास) पर एक नई लाइन बिछेगी जो से प्रयागराज डबल लाइन को जोड़ेगी।- बनारस और लखनऊ रूट से आने वाली ट्रेनों को इंटरकनेक्ट करने में होगी आसानी।- जंक्शन पर दो नए आईलैंड प्लेटफार्म (जिन प्लेटफार्म के दोनों तरफ ट्रेन आती हैं) बनेंगे।- जंक्शन पर मौजूद 10 प्लेटफार्म में से कई के नंबर बदलेंगे।
- प्लेटफार्म नंबर छह से बमरौली के बीच चौथी लाइन बिछेगी, यह लाइन सूबेदारगंज में लाई ओवर से गुजरेगी।- प्रयागराज जंक्शन से लखनऊ, बनारस और हावड़ा रूट की तीन अलग-अलग लाइनों पर आने वाली ट्रेनें आउटर पर नहीं रुकेंगी।

Posted By: Inextlive