सिटी में मचा हाहाकार
Fail हो गया systemशहर के दक्षिण और पश्चिम एरिया के एक दर्जन से अधिक मोहल्लों को खुसरोबाग सब स्टेशन से बिजली सप्लाई की जाती है। इस स्टेशन को कैंट स्थित 220 केवीए सब स्टेशन से बिजली दी जाती है। संडे दोपहर तकरीबन दो बजे कैंट में खराबी आ जाने से इन एरियाज की पॉवर सप्लाई ठप हो गई। बड़े पैमाने पर अचानक बिजली गुल हो जाने से हाहाकर मच गया। देर शाम तक बिजली सप्लाई दोबारा शुरू नहीं होने से लोग एक-एक बूंद पानी के लिए परेशान हो गए। पूछताछ करने पर ऑफिसर्स भी सही जवाब नहीं दे सके।जवाब दे गया धैर्य
संडे को चौक से पजावा रामलीला कमेटी का रामदल निकलना था। इसको लेकर सभी कमेटियों ने जोरदार सजावट की थी। इसके अलावा खुल्दाबाद और लूकरगंज में बड़े पैमाने पर दुर्गा पूजा पंडाल भी सजाए गए थे। जब कई घंटे तक बिजली नहीं आई तो लोगों का धैर्य जवाब दे गया और देर शाम उन्होंने खुल्दाबाद पावर सब स्टेशन का घेराव कर दिया। यहां नहीं रही बिजली
कैंट सब स्टेशन में खराबी आ जाने से खुल्दाबाद, लूकरगंज, बेनीगंज, चकिया, कालिंदीपुरम, राजरूपपुर, चौक, कल्याणी देवी सहित कई इलाकों में देर शाम तक अंधेरा छाया रहा। वहीं सुबह से हो रही रिमझिम बारिश के चलते लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गईं। पूछताछ के दौरान बिजली विभाग के ऑफिसर्स जल्दी पावर सप्लाई शुरू होने का दिलासा देते रहे। बता दें कि खबर लिखे जाने तक इन एरियाज में बिजली नहीं आ सकी थी।