अब तक एसआरएन में भर्ती हो चुके हैं आठ मरीज

कोरोना संक्रमण घट रहा है तो दूसरी ओर ब्लैक फंगस के मामले तेजी पकड़ रहे हैं। अब तक एसआरएन अस्पताल में आठ मरीज भर्ती हो चुके है ंऔर बुधवार को एक और महिला की सर्जरी की गई। डॉक्टर्स का कहना है कि तत्काल आपरेशन नही किया जाता तो फंगस मरीज के दिमाग में पहुंच सकता था। अब तक चार मरीजों की सर्जरी यहां की जा चुकी है।

दूरबीन के जरिए हुआ आपरेशन

ईएनटी विभाग के डाक्टर सचिन जैन ने बताया क ि58 साल की महिला मरी ज ब्लैक फंग स से ग्रसित पाई गई है। नाक के आसपास के एरिया में ब्लैक फंगस का संक्रमण होने पर बुधवार को दूरबीन विधि से उसका आपरेशन किया गया। अगर सर्जरी में देरी होती तो इसका असर दिमाग पर हो सकता था। एक माह बाद मरीज की दोबारा जांच की जाएगी। गुरुवार को पांचवें मरीज की सर्जरी की जानी है। देर रात एक अन्य मरीज को भर्ती करने की सूचना रही।

कोरोना से हुआ रेडियोलाजिस्ट का निधन

रेडियोलाजिस्ट डॉ। विष्णु गोयल का बुधवार का कोरोना से निधन हो गया। वह कोरोना ग्रसित थे जिसकी वजह से उनके लंग्स काफी खराब हो गए थे। उनका इलाज एसजीपीजीआई लखनऊ में यिका गया और बाद में उन्हें पोस्ट कोविड इलाज के लि ए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उनकी मौत हो गई। उनकी मौत पर एएमए ने दुख जताया है। सचिव डॉ। राजेश मौर्य ने कहा कि उनके निधन से चिकित्सा जगह को क्षति पहुंची है। परिवार में उनके अलावा पत्‍‌नी डॉ। रुबी गोयल और बेटा साहिल हैं।

तीन की मौत, 46 नए मरीज सामने आए

जिले में कोरोना के मरीजों के घटने का क्रम जारी है। बुधवार को 46 नए मरीज सामने आए और तीन मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। मौतों का आंकडा थमने का नाम नही ले रहा है। इस बीच 180 मरीज स्व्स्थ होने केबाद डिस्चार्ज कर दिए गए और कुल 10917 मरीजों का कोरोना सैंपल लिया गया।

वैक्सीनेशन चार्ट

बुधवार को कुल वैक्सीनेशन- 11456

पहली डोज- 11334

दूसरी डोज- 122

अब तक जिले में हुआ कुल वैक्सीनेशन- 525169

स्टाक में बीच वैक्सीन- 63120

Posted By: Inextlive