5100प्रयागराज-कौशाम्बी एमएलसी चुनाव में थे वोटर4999वोटरों ने किया मताधिकार का प्रयोग252वोटरों का मत काउंटिंग के दौरान मिला इनवैलिड1658मतों के अंतर से जीत भाजपा प्रत्याशी लगातार दो बार से एमएलसी रहे सपा प्रत्याशी बासुदेव याद को मिली करारी हारप्रयागराज- कौशाम्बी सीट से लगातार दो बार एमएलसी रहे सपा के बासुदेव यादव को करारी हार का सामना करना पड़ा. उन्हें 1658 मतों के अंतर से हराकर भाजपा प्रत्याशी डॉ. केपी श्रीवास्तव चुनाव जीत लिए. मंगलवार को सदर तहसील में हुई मतगणना के बाद परिणाम आया तो भाजपाई खुशी से उछल पड़े. जबकि सपा खेमे में मायूसी के बादल घिर आए. सपा की तरह से की गई फीडिंग एमएलसी चुनाव में भी काम नहीं आई. सत्तारूढ़ दल के प्रत्याशी की बैटिंग के आगे सपाइयों की किलेबंदी ढह गई. चुनाव जीतकर पहली बार एमएलसी बने डॉ. केपी श्रीवास्तव ने इस जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं व पार्टी के बड़े नेताओं और सहयोगियों को दिया. परिणाम आने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया.

प्रयागराज (ब्यूरो)। एमएलसी पद के चुनाव में कुल पांच प्रत्याशी मैदान में थे। इसमें सपा से प्रत्याशी रहे बासुदेव यादव के सामने भाजपा ने डॉ। केपी श्रीवास्तव को मैदान में उतारा था। इनके साथ ही निर्दल के रूप में अभिषेक कुमार मिश्र व कमल कुमार मिश्र व धर्मराज भी मैदान में थे। जानकार बताते हैं कि कमल कुमार मिश्र अखिल भारतीय प्रधान संघ के बैनर से ताल ठोके थे। इस चुनावी समर में सीधी टक्कर सपा प्रत्याशी बासुदेव व भाजपा के डॉक्टर केपी सिंह के बीच ही रही। विधान सभा चुनाव में मुंह की खा चुकी सपा एमएलसी चुनाव में पूरी प्लानिंग से बासुदेव यादव पर दांव लगाई थी।
सपा ने लगाया था दांव
सपा से बासुदेव यादव लगातार दो बार से एमएलसी का चुनाव जीतते आ रहे हैं। पिछले चुनाव में भी उन्होंने इस सीट पर अच्छी जीत हासिल की थी। उनके इन्हीं अनुभवों को देखते हुए सपा ने इस बार भी उन्हें एमएलसी के चुनावी मैदान में उतार दिया। किलेबंदी और अनुभवों के आधार पर सपाई अपने प्रत्याशी बासुदेव यादव की जीत को लेकर काफी उम्मीद में थे। उनके सामने मैदान में ताल ठोक रहे भाजपा प्रत्याशी डॉ। केपी श्रीवास्तव का सियासी सफल बहुत पुराना नहीं है। मैदान में उन्हें उतारने के बाद सपाई जीत की पूरी रणनीति के साथ मेहनत में जुट गई।

वोटिंग के लिए बनाए गए थे 25 मतदेय स्थल
मतदान के दिन 25 मतदेय स्थलों पर प्रयागराज के 3908 व कौशाम्बी के 1196 कुल 5100 वोटरों मताधिकार का प्रयोग करना था। मतगणना बाद मंगलवार को मालूम चला कि कुल 4999 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें से 3180 वोट भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग की। जबकि सपा प्रत्याशी बासुदेव यादव को महज 1522 वोट से ही संतोष करना पड़ा। इस तरह 1658 मतों के अंदर से सपा प्रत्याशी को हराकर भाजपा के उम्मीदवार रहे डॉ। केपी श्रीवास्तव ने चुनाव जीत लिया। इतना ही नहीं निर्दल उम्मीदवार अभिषेक कुमार मिश्र को 13 मत मिले। जबकि कमल कुमार मिश्र 21 और धर्मराज की झोली में 11 वोट पड़े। इस चुनाव में वोटरों के जागरूक और समझदार होने के बावजूद 352 मत प्रतिक्षेपित यानी अनबैलिड हो गए।

शुरू से अंत तक आगे रही भाजपा
सदर तहसील में मंगलवार को एमएलसी चुनाव के मतों की गणना शुरू हुई। चौबंद पुलिसिंग के बीच हुई मतगणना में भाजपा प्रत्याशी डॉ। केपी श्रीवास्तव सपा के बासुदेव से आगे रहे। कुल दस राउंड तक चली काउंटिंग में एक भी बार सपा की साइकिल कमल से आगे नहीं रही। पहले राउंड से आखिरी तक भाजपा के वोट सपा से काफी आगे रहे।

एमएलसी चुनाव में किसे मिले कितने मत
दल प्रत्याशी प्राप्त मत
सपा बासुदेव यादव 1522
भाजपा डॉ। केपी श्रीवास्तव 3180
निर्दल अभिषेक कुमार मिश्र 13
अ.भ.प्र.सं। कमल कुमार मिश्र 21
निर्दल धर्मराज 11

Posted By: Inextlive