लोगों ने दो करोड़ से ज्यादा नौकरियां दिलवाने के कमेंट पर नेता जी को घेरा पब्लिक ने रीट्वीट करके दिया जवाब इस तरह का जोक नहीं चलेगा सोमवार सुबह-सुबह बीजेपी नेता अपने एक ट्वीट के जरिए जबरदस्त ट्रोल हुए. दरअसल बीजेपी नेता व शहर पश्चिमी के निवर्तमान विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह के ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया गया. इसमें दावा किया गया कि अकेले उद्योग से ही दो करोड़ से ज्यादा नौकरियां पांच साल में दिलायी जा चुकी हैं. इस ट्वीट में उन्होंने योगी सरकार में बिजली भी है और नौकरी भी. इसके लिए इन्वेस्टमेंट जरूरी होता है. केवल नोएडा में ही 17927 हजार करोड़ का निवेश हुआ. उद्योग से ही दो करोड़ से ज्यादा नौकरियां दिलायी है. इस कमेंट के साथ यह भी एड किया गया था कि 'बबुआÓ तुम शेखचिल्ली की तरह युवाओं को 22 लाख दिलाने का झांसा दे रहे हो. इस ट्वीट के पोस्ट होने के बाद ही पब्लिक ने बकायदा कोट के साथ रीट्वीट किया. एक ट्विट पर हजार से अधिक कमेंट व पांच सौ से ज्यादा रिट्वीट देर शाम तक किया जा चुका था.


प्रयागराज (ब्यूरो)। बीजेपी नेता व विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह सरकार के प्रवक्ता रह चुके हैं और निवर्तमान सरकार में मंत्री भी थे। उनकी तरफ से ट्वीट करना आम पब्लिक से लेकर पार्टी गलियारों में भूचाल मचा दिया है। डा। मोनिका सिंह ने लिखा सही, पकड़ पकड़ के नौकरी दे रहे है। मेरा भाई कलेक्टर है और एसडीएम हूं। एक ने लिखा पहले आप और आपकी सरकार फैसला कर लें आखिर कितनी नौकरियां दी गई है। एक ने रावण की फोटो लगाकर लिखा फेंको-फोंको अपनी पूरी शक्ति के साथ फेंको। सबसे बड़ी बात है कि एक भी ऐसा कमेंट नहीं था। जो नेता जी के पक्ष में किया हो। यहां तक कि लोगों ने कमेंट के जरिये नौकरी देने वालों की लिस्ट तक मांगी। राजीव वर्मा ने लिखा कि आपके अनुसार तो यूपी में बेरोजगारी समाप्त हो चुकी है। दिनभर इस तरह के कमेंट आने का सिलसिला जारी रहा।


विपक्षी पार्टियों भी कूद पड़ी

उनके इस ट्वीट के बाद अलग-अलग पार्टी से जुटे छोटे-बड़े नेता भी कूद गए। उधर सब अपनी रोटी सेकने में जुटे रहे। अपनी-अपनी पार्टियों के कार्यकाल व पुराने काल में की गई उपलब्ध्यिां गिनाते नजर आए। कुछ ने आगामी चुनाव को लेकर जनता से जो फ्री सुविधा देने वाला वादा किया जा रहा है। उसको भी सोशल मीडिया के जरिए कमेंट कर जमकर उठाया और अपने-अपने पार्टी के नेता के लिए वोट मांगते नजर आए। p> Posted By: Inextlive