भारत विकास परिषद मंगलम की ओर से मैथिलीशरण गुप्त की मनाई गई जयंती समारोहभारत विकास परिषद मंगलम की ओर से राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती समारोह का आयोजन एक होटल में किया गया. इस दौरान मैथिलीशरण गुप्त की काव्य कृतियों एवं साहित्य के क्षेत्र में राष्ट्र के प्रति दिए गए योगदान पर प्रकाश डाला गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल तथा मुख्य वक्ता प्रसिद्ध साहित्यकार एवं संपादक रविनंदन सिंह रहे. विशिष्ट अतिथि डॉ. वीना गुप्ता एवं सक्षम के राष्ट्रीय महासचिव कमलाकांत पांडे रहे. भारत विकास परिषद मंगलम के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने अतिथियों का सम्मान अंग वस्त्र बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ ओपी गुप्ता ने किया.
By: Inextlive
Updated Date: Mon, 29 Aug 2022 12:35 AM (IST)
प्रयागराज (ब्यूरो)। इस अवसर पर भारत विकास परिषद मंगलम के सचल चिकित्सा सेवा में लगातार चिकित्सकीय सेवा देने वाले 7 डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। विशिष्ट क्षेत्र में उपलब्धियों के लिए इलाहाबाद के डॉ। सुधा अवस्थी तथा जन कवि प्रकाश को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आशीष गुप्ता तथा धन्यवाद ज्ञापन डा एके झा ने किया। इस दौरान भारत विकास परिषद के सभी सदस्य, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अमित श्याम, मनोज सिंह, डॉ। आरके सिंह, जेके गुप्ता, वैभव पहाडिय़ा, दीपा जोशी, सुधीर द्विवेदी, वीपी गुप्ता, डॉ। अनंत सिंह, डा उमेश भट्ट , कीर्तिका सिंह, दिव्यांश, श्वेता तिवारी आदि मौजूद रहे।
Posted By: Inextlive