आमतौर पर शादी के बाद महिलाएं अपने करियर पर ध्यान नही देती हैं. लेकिन बुधवार को ऐसा नही हुआ. शादी शुदा महिलाओं ने अपनी नेचुरल ब्यूटी और टैलेंट का ऐसा जलवा बिखेरा की आडियंस ने दांतों तले उंगली दबा ली. इसके साथ जजेस भी वाह किए बिना नही रह सकीं. इन्होंने अपनी डांसिंग सिंगिंग कैटवॉक और मिमिक्री के जरिए बता दिया कि अभी उनके भीतर नेचुरल टैलेंट बाकी और उन्हें इसे जाहिर करने के लिए केवल एक मंच की जरूरत थी जो दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के मिसेज नेचुरल ब्यूटी कांटेस्ट ने प्रदान किया. बुधवार को इसका प्रीलिमिनेरी आडिशन राउंड आर्गनाइज किया गया. अग्निपथ कालोनी के होटल फोर व्यू ग्रैंड पर आडिशन राउंड का आयोजन किया गया.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। प्रीलिमिनेरी आडिशन राउंड में बड़ी संख्या में पार्टिसिपेंट्स ने हिस्सा लिया। उन्होंने तरह तरह से अपने टैलेंट को दिखाया। जिनके दावे में दम था उन्हें जजेस ने भी नोटिस किया। बेहतर पार्टिसिपेंट्स को नेक्स्ट राउंड के लिए सेलेक्ट किया गया है। जिसका फाइनल आडिशन गुरुवार को होगा। जजेस के तौर पर मिसेज इंडिया वल्र्ड और इंडिया फैशन वीक इंफ्यूएंसर मिस हेमा माधवानी, आईइए अवार्ड विनर फार द बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट इन यूपी मिस प्रगति विजय और मिसेज एशिया प्लेनेट 2018 व मिसेज इंडिया 2017 फस्र्ट रनरअप मिस स्मृति सिंह मौजूद रहीं। इन्होंने पार्टिसिपेंट्स ने कई सवाल पूछे जिसका उन्होंने खूब जवाब भी दिया। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट प्रयागराज के एडिटोरियल हेड श्याम शरण श्रीवास्तव ने ज्यूरी का वेलकम भी किया।

आज चुने जाएंगे फाइनलिस्ट
मिसेज नेचुरल ब्यूटी कांटेस्ट के प्रीलिमिनेरी राउंड में बेस्ट परफार्मेंस देने वाली पार्टिसिपेंट्स को अलग अलग कैटेगरी के आधार पर फाइनल राउंड के लिए चुना जाना है। ज्यूरी इसे गुरुवार को कम्प्लीट करेंगी। इसके पहले बुधवार को पार्टिसिपेंट्स ने अपने हुनर का जमकर जलवा दिखाया। उन्होंने एक दूसरे का हौसला भी बढ़ाया।

स्पांसर्स
प्रेजेंटिंग पार्टनर- हमदर्द रोग, बादाम शिरीन
ब्यूटी पार्टनर- गोदरेज नंबर वन
स्पाइस पार्टनर- राजेश मसाले
ज्वैलरी पार्टनर- रिलायंस ज्वैल्स
मैनेज्ड ब्ॉय- आई डायरेक्ट
सैलून पार्टनर- प्रगतिज मेकअप मंत्रा
को स्पांसर्स- लाम हर्बल और पूनम संत महिला एवं विकास समिति
फूड पार्टनर- वेजी वेज

Posted By: Inextlive