शहर में पकड़े गए गैंग के तीन गुर्गों से चोरी की 11 बाइक व छीने गए 41 मोबाइल बरामद शहर से गांव तक एक्टिव बाइक चोरी और छिनैती करने वाले गैंग के तीन गुर्गों को खुल्दाबाद पुलिस द्वारा दबोचा गया. इनके पास से चोरी की 11 बाइक और छीने गए 41 एंड्रायड मोबाइल बरामद किए गए. जामा तलाशी में 4200 रुपये नकद भी पुलिस के हाथ लगा. पूछताछ में गुर्गों ने कबूल किया कि छह महीने से वह रेलवे स्टेशन और शहर के पॉश एरिया सक्रिय थे. एसपी सिटी द्वारा रविवार को मामले का खुलासा किया गया. प्रकाश में गैंग के अन्य गुर्गों की तलाश में अधिकारियों द्वारा पुलिस टीम लगा दी गई है. इस बरामदगी में आई-ट्रिपल-सी की टीम का अहम रोल बताया गया. महीने की 19 तारीख को रेलवे स्टेशन के पास से एक इनके जरिए चुराई गई थी.


प्रयागराज (ब्यूरो)।शनिवार की रात खुल्दाबाद थाने की टीम गश्त पर थी। जोगीवीर तिराहे के पास पुलिस को देखते ही तीन बदमाश छिपने की कोशिश करने लगे। शक होने पर टीम ने तीनों को दबोच लिया। पूछताछ में बदमाशों के द्वारा अपनी पहचान कुलदीप त्रिपाठी पुत्र श्याम सुंदर निवसी ईछना थाना सरायअकिल कौशाम्बी, नीरज यादव पुत्र ननका यादव निवासी फकीराबाद थारा सरायअकिल कौशाम्बी व ऋषि गौतम पुत्र सम्भारी निवासी ईछना थारा सरायअकिल कौशाम्बी के रूप में दी। इनका एक साथी राज मौके से भागने में कामयाब रहा। पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो तीनों अलग-अलग बातें करने लगे। इस पर पुलिस थाने लाकर इनसे कड़ाई से पूछताछ की गई। तलाशी और पूछताछ में पूरे गैंग का खुलासा हुआ। इनकी निशादेही पर चोरी की 11 बाइक और छीने गए 41 मोबाइल बरामद हुए। धूमनगंज, खुल्दाबाद, सरायअकिल, पिपरी, पूरामुफ्ती समेत कई इलाकों से 20 से अधिक बाइक चोरी कर चुके हैं। चुराई गई बाइक का फर्जी कागजात तैयार करके लोगों को सस्ते में बेच दिया करते थे। प्राप्त रुपये आपस में बांट कर सभी मौज मस्ती किया करते थे।

यह एक शातिर किस्म का गैंग है। पूछताछ में कुछ गुर्गे और प्रकाश में आए हैं। जिनकी तलाश में टीमें लगा दी गई हैं।संतोष कुमार मीना, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive